in

फरीदाबाद के ईएसआईसी में डॉक्टरों की हड़ताल: कोलकाता रेप केस का विरोध; नाटक के जरिए रेप और मर्डर को दिखाया – Faridabad News Latest Haryana News

फरीदाबाद के ईएसआईसी में डॉक्टरों की हड़ताल:  कोलकाता रेप केस का विरोध; नाटक के जरिए रेप और मर्डर को दिखाया – Faridabad News Latest Haryana News

[ad_1]

डॉक्टरों ने नाटक के जरीए कोलकाता रेप केस समझाया।

फरीदाबाद के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर आज हड़ताल पर है। डॉक्टरों की मांग है कि कोलकाता रेप के आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए। इसके विरोध में मेडिकल स्टूडेंट और इंटर्नशिप करने वाले डॉक्टर कई दिनों से हड़ताल पर हैं।

.

आज ट्रेनी डॉक्टरों ने धरना स्थल पर नाटक के जरिए रेप और मर्डर के दृश्य को दर्शाया कि उसे रात किस प्रकार ट्रेनिंग डॉक्टर के साथ क्या हुआ था। विरोध प्रदर्शन कर रहे ट्रेनिंग डॉक्टर वंश ने बताया कि महाभारत काल में भरी सभा में द्रौपदी का चीर हरण हुआ था उस समय भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को कहा था कि अब चुप रहने का समय नहीं है और फिर महाभारत का युद्ध हुआ। उन्होंने कहा कि इसी तरह रेप और मर्डर के मामले को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है और कैंडल मार्च तक निकाले जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि आज नाटक के जरिए उसे दृश्य को पेश करने की कोशिश की गई की किस प्रकार कोलकाता में ट्रेनिंग डॉक्टर का रेप और मर्डर हुआ था। उनका कहना था कि जब तक इंसाफ नहीं मिलता हम लगातार हर रोज अपना विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।

[ad_2]

Source link

Mpox is not the new COVID, says WHO official Today World News

Mpox is not the new COVID, says WHO official Today World News

शेयर मार्केट उछाल के साथ हुआ बंद, सेंसेक्स 378 अंक मजबूत, निफ्टी 24,670 के पार – India TV Hindi Business News & Hub

शेयर मार्केट उछाल के साथ हुआ बंद, सेंसेक्स 378 अंक मजबूत, निफ्टी 24,670 के पार – India TV Hindi Business News & Hub