[ad_1]
Last Updated:
Faridabad News: फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों ने पढ़ाई अनुशासन और सुविधाओं के दम पर वो मिसाल कायम की है. फरीदाबाद के NIT-5 स्थित सरकारी स्कूल की गिनती आज पूरे देश के टॉप-5 स्कूलों में होती है और हरियाणा में तो यह …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- फरीदाबाद के NIT-5 स्कूल देश के टॉप-5 में शामिल है.
- स्कूल का रिजल्ट हर साल 100% आता है.
- बच्चों को सर्वांगीण विकास की सुविधाएं मिलती हैं.
हरियाणा का है टॉप सरकारी स्कूल
पढ़ाई के अलावा और भी चीजों पर ध्यान
स्कूल की एक अन्य टीचर मंजू कुमारी ने बताया कि स्कूल में इस समय 240 छात्र पढ़ रहे हैं और उनके लिए पर्याप्त शिक्षक नियुक्त हैं. सरकार की ओर से बच्चों को किताबें, यूनिफॉर्म और शिक्षकों को टैबलेट जैसी जरूरी चीजें दी गई हैं. समय समय पर टीचर्स की ट्रेनिंग भी होती है, ताकि बच्चों को नए तरीकों से पढ़ाया जा सके. यही वजह है कि स्कूल का रिजल्ट हर साल 100% आता है.
अभिभावक भी स्कूल से पूरी तरह संतुष्ट हैं. किसान मंजीत कहते हैं कि उनका बेटा तीसरी कक्षा में पढ़ता है और स्कूल के माहौल और पढ़ाई से वे बहुत खुश हैं. वहीं सेक्टर-78 के राजेंद्र सिंह जिनके तीनों बच्चे इसी स्कूल में पढ़ते हैं बताते हैं कि यहां अनुशासन पढ़ाई और शिक्षक का व्यवहार सब कुछ बेहतरीन है.
छात्र भी अपने स्कूल से बेहद खुश हैं. चहक, अमिष्ठा, पुनीत और अनमोल बताते हैं कि स्कूल में पढ़ाई बहुत अच्छी होती है. टीचर, मां की तरह समझाकर पढ़ाते हैं और खेल-कूद से लेकर हर सुविधा स्कूल में मौजूद है. अमिष्ठा का सपना है कि वह आगे चलकर एक पुलिस ऑफिसर बने. सच कहा जाए तो फरीदाबाद के ये सरकारी स्कूल अब प्राइवेट स्कूलों को सीधी टक्कर दे रहे हैं और बाकी जिलों के लिए एक मिसाल बन चुके हैं.
[ad_2]


