in

फरीदाबाद के इस सरकारी स्कूल ने छोड़ा प्राइवेट स्कूलों को पीछे, यहां हर साल जाता है 100 प्रतिशत रिजल्ट, तो वहीं बच्चों को मिलती है एक से बढ़कर एक सुविधा Haryana News & Updates

फरीदाबाद के इस सरकारी स्कूल ने छोड़ा प्राइवेट स्कूलों को पीछे, यहां हर साल जाता है 100 प्रतिशत रिजल्ट, तो वहीं बच्चों को मिलती है एक से बढ़कर एक सुविधा Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Faridabad News: फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों ने पढ़ाई अनुशासन और सुविधाओं के दम पर वो मिसाल कायम की है. फरीदाबाद के NIT-5 स्थित सरकारी स्कूल की गिनती आज पूरे देश के टॉप-5 स्कूलों में होती है और हरियाणा में तो यह …और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • फरीदाबाद के NIT-5 स्कूल देश के टॉप-5 में शामिल है.
  • स्कूल का रिजल्ट हर साल 100% आता है.
  • बच्चों को सर्वांगीण विकास की सुविधाएं मिलती हैं.
फरीदाबाद: जहां चाह वहां राह होती है… अगर मेहनत सच्चे मन से की जाए तो कामयाबी कदम चूमती है. यही साबित किया है फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों ने जिन्होंने पढ़ाई अनुशासन और सुविधाओं के दम पर वो मिसाल कायम किया है जो कभी सिर्फ प्राइवेट स्कूलों के लिए कही जाती थी. खास बात ये है कि जिले के कई सरकारी स्कूल अब न सिर्फ फरीदाबाद बल्कि पूरे हरियाणा और देश के टॉप स्कूलों की कतार में खड़े हैं.

हरियाणा का है टॉप सरकारी स्कूल

फरीदाबाद के NIT-5 स्थित सरकारी स्कूल की गिनती आज पूरे देश के टॉप-5 स्कूलों में होती है और हरियाणा में तो यह पहले नंबर पर आता है. यहां बच्चों को एडमिशन टेस्ट के जरिए लिया जाता है और हर सुविधा स्कूल में मौजूद है. इसी तरह बल्लभगढ़ का सरकारी स्कूल भी पढ़ाई के स्तर और अनुशासन के कारण चर्चा में रहता है. फरीदाबाद के सेक्टर-55 का गवर्नमेंट स्कूल CBSE से मान्यता प्राप्त है जहां प्रवेश से पहले टेस्ट होते हैं और रिजल्ट शानदार आता है. सीही गांव का सरकारी स्कूल भी हर सुविधा और अच्छे रिजल्ट्स के कारण लगातार चर्चा में है. इन्हीं बेहतरीन स्कूलों की लिस्ट में अब फरीदपुर गांव का प्राइमरी स्कूल भी शामिल हो चुका है जिसने पढ़ाई, अनुशासन और विकास के मामले में खुद को टॉप-5 में जगह दिलाई है.

पढ़ाई के अलावा और भी चीजों पर ध्यान

Local18 से बात करते हुए फरीदपुर स्कूल की इंचार्ज रमा गुप्ता ने बताया कि यहां बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है. क्लासरूम में बेंच, नोटिस बोर्ड, टीचिंग लर्निंग मटीरियल (TLM) जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. बच्चों की गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाता है और शिक्षकों की संख्या भी पर्याप्त है. मिड-डे मील की गुणवत्ता भी अच्छी है, जिससे बच्चों को पौष्टिक खाना मिल रहा है.

स्कूल का रिजल्ट हर साल 100% आता है

स्कूल की एक अन्य टीचर मंजू कुमारी ने बताया कि स्कूल में इस समय 240 छात्र पढ़ रहे हैं और उनके लिए पर्याप्त शिक्षक नियुक्त हैं. सरकार की ओर से बच्चों को किताबें, यूनिफॉर्म और शिक्षकों को टैबलेट जैसी जरूरी चीजें दी गई हैं. समय समय पर टीचर्स की ट्रेनिंग भी होती है, ताकि बच्चों को नए तरीकों से पढ़ाया जा सके. यही वजह है कि स्कूल का रिजल्ट हर साल 100% आता है.

अनुशासन, पढ़ाई और शिक्षक का व्यवहार सब कुछ बेहतरीन

अभिभावक भी स्कूल से पूरी तरह संतुष्ट हैं. किसान मंजीत कहते हैं कि उनका बेटा तीसरी कक्षा में पढ़ता है और स्कूल के माहौल और पढ़ाई से वे बहुत खुश हैं. वहीं सेक्टर-78 के राजेंद्र सिंह जिनके तीनों बच्चे इसी स्कूल में पढ़ते हैं बताते हैं कि यहां अनुशासन पढ़ाई और शिक्षक का व्यवहार सब कुछ बेहतरीन है.

टीचर देते हैं खास ध्यान

छात्र भी अपने स्कूल से बेहद खुश हैं. चहक, अमिष्ठा, पुनीत और अनमोल बताते हैं कि स्कूल में पढ़ाई बहुत अच्छी होती है. टीचर, मां की तरह समझाकर पढ़ाते हैं और खेल-कूद से लेकर हर सुविधा स्कूल में मौजूद है. अमिष्ठा का सपना है कि वह आगे चलकर एक पुलिस ऑफिसर बने. सच कहा जाए तो फरीदाबाद के ये सरकारी स्कूल अब प्राइवेट स्कूलों को सीधी टक्कर दे रहे हैं और बाकी जिलों के लिए एक मिसाल बन चुके हैं.

homeharyana

पढ़ाई में नंबर 1 है फरीदाबाद का ये सरकारी स्कूल, यहां 100 % जाता है रिजल्ट

[ad_2]

किसे किया था Flying Kiss? यशस्वी जायसवाल ने खुद किया खुलासा, बताया किसके लिए बनाया था दिल Today Sports News

किसे किया था Flying Kiss? यशस्वी जायसवाल ने खुद किया खुलासा, बताया किसके लिए बनाया था दिल Today Sports News

Google पर लीक हुईं ChatGPT की निजी चैट्स! कैसे हुआ ये डेटा कांड, क्या बोले OpenAI CEO और यूज़र् Today Tech News

Google पर लीक हुईं ChatGPT की निजी चैट्स! कैसे हुआ ये डेटा कांड, क्या बोले OpenAI CEO और यूज़र् Today Tech News