in

फरीदाबाद के इन जगहों पर लगेगा भव्य पूजा पंडाल, नोट कर लें लोकेशन Haryana News & Updates

फरीदाबाद के इन जगहों पर लगेगा भव्य पूजा पंडाल, नोट कर लें लोकेशन Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Faridabad News: फरीदाबाद में दुर्गा पूजा का त्योहार भव्यता और संस्कृति का संगम बन गया है. इस बार सेक्टर-3 कम्युनिटी सेंटर में दुर्गा पूजा का पंडाल, राम मंदिर थीम पर होगा.

फरीदाबाद के सेक्टर-3 कम्युनिटी सेंटर में इस बार दुर्गा पूजा पंडाल राम मंदिर की थीम पर बनाया गया है. दूर-दराज से लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं. भव्य सजावट और धार्मिक माहौल लोगों को आकर्षित कर रहा है.

Local18

राजा नाहर सिंह पैलेस के सामने भी कामाख्या देवी का भव्य दुर्गा पंडाल सजाया गया है. यहां श्रद्धालु न केवल मां दुर्गा के दर्शन करते हैं, बल्कि सांस्कृतिक झलक भी देखते हैं. पूजा के दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है.

Local18

सेक्टर-4 में बिहार के लोगों द्वारा हर साल मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है. यहां परंपरागत रीति-रिवाजों और संस्कृति का सुंदर मेल देखने को मिलता है. खासतौर पर बिहार की झलक लोगों को काफी आकर्षित करती है.

Local18

अशोक एन्क्लेव और सेक्टर-37 में दुर्गा पूजा एवं सांस्कृतिक संघ द्वारा हर साल भव्य आयोजन होता है. यहां पूजा के साथ-साथ नृत्य-गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते हैं. इस मौके पर स्थानीय लोग और बच्चे विशेष उत्साह से जुड़ते हैं.

Local18

वर्ल्ड स्ट्रीट, सेक्टर-79 में कुछ साल पहले से दुर्गा पूजा का आयोजन शुरू हुआ. वहीं सेक्टर-3 जाट भवन में तो हर साल भव्य स्तर पर पूजा होती है. यहां आनंद मेले का भी आयोजन किया जाता है जिसमें खाने-पीने और खरीदारी के स्टॉल लगते हैं.

Local18

सेक्टर-16 स्थित फरीदाबाद कालीबाड़ी मंदिर में 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा महोत्सव मनाया जाएगा. यहां बंगाली परंपराओं के अनुसार पूजा भोग वितरण, संध्या आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं.इस बार यह आयोजन बेहद पारंपरिक और भव्य रहेगा.

Local18

फरीदाबाद में अलग-अलग जगहों पर हो रही दुर्गा पूजा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक सौहार्द का भी संदेश देती है. लोग परिवार सहित यहां शामिल होकर त्योहार का आनंद उठाते हैं और भक्ति में सराबोर हो जाते हैं.

homeharyana

फरीदाबाद के इन जगहों पर लगेगा भव्य पूजा पंडाल, नोट कर लें लोकेशन

[ad_2]

सुखबीर बादल नाभा जेल में मजीठिया से मिले:  बोले- पटियाला SSP देश छोड़ने के लिए पासपोर्ट बनवा लें; अकालियों को जितना दबाएंगे, वो उतना उठेंगे – Amritsar News Chandigarh News Updates

सुखबीर बादल नाभा जेल में मजीठिया से मिले: बोले- पटियाला SSP देश छोड़ने के लिए पासपोर्ट बनवा लें; अकालियों को जितना दबाएंगे, वो उतना उठेंगे – Amritsar News Chandigarh News Updates

जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से फैलने वाली प्रमुख बीमारियां, जानिए बचने के उपाय Health Updates

जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से फैलने वाली प्रमुख बीमारियां, जानिए बचने के उपाय Health Updates