[ad_1]
Last Updated:
Faridabad News: फरीदाबाद में दुर्गा पूजा का त्योहार भव्यता और संस्कृति का संगम बन गया है. इस बार सेक्टर-3 कम्युनिटी सेंटर में दुर्गा पूजा का पंडाल, राम मंदिर थीम पर होगा.
फरीदाबाद के सेक्टर-3 कम्युनिटी सेंटर में इस बार दुर्गा पूजा पंडाल राम मंदिर की थीम पर बनाया गया है. दूर-दराज से लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं. भव्य सजावट और धार्मिक माहौल लोगों को आकर्षित कर रहा है.

राजा नाहर सिंह पैलेस के सामने भी कामाख्या देवी का भव्य दुर्गा पंडाल सजाया गया है. यहां श्रद्धालु न केवल मां दुर्गा के दर्शन करते हैं, बल्कि सांस्कृतिक झलक भी देखते हैं. पूजा के दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है.

सेक्टर-4 में बिहार के लोगों द्वारा हर साल मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है. यहां परंपरागत रीति-रिवाजों और संस्कृति का सुंदर मेल देखने को मिलता है. खासतौर पर बिहार की झलक लोगों को काफी आकर्षित करती है.

अशोक एन्क्लेव और सेक्टर-37 में दुर्गा पूजा एवं सांस्कृतिक संघ द्वारा हर साल भव्य आयोजन होता है. यहां पूजा के साथ-साथ नृत्य-गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते हैं. इस मौके पर स्थानीय लोग और बच्चे विशेष उत्साह से जुड़ते हैं.

सेक्टर-16 स्थित फरीदाबाद कालीबाड़ी मंदिर में 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा महोत्सव मनाया जाएगा. यहां बंगाली परंपराओं के अनुसार पूजा भोग वितरण, संध्या आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं.इस बार यह आयोजन बेहद पारंपरिक और भव्य रहेगा.

फरीदाबाद में अलग-अलग जगहों पर हो रही दुर्गा पूजा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक सौहार्द का भी संदेश देती है. लोग परिवार सहित यहां शामिल होकर त्योहार का आनंद उठाते हैं और भक्ति में सराबोर हो जाते हैं.
[ad_2]


