[ad_1]
Last Updated:
Faridabad News: डबुआ कॉलोनी की निवासी रूपमती ने Local18 से बातचीत में बताया कि वह पिछले 30 साल से यहां रह रही है. लेकिन पानी और सड़क की कोई सुविधा नहीं है. अंगूरी, जो पिछले 50 साल से यहां रह रही है, ने बताया कि…और पढ़ें
डबुआ कॉलोनी में पानी और सड़क की भारी किल्लत.
फरीदाबाद: फरीदाबाद के डबुआ कॉलोनी वार्ड नंबर 8 में लोगों को भीषण गर्मी में पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. घरों में पीने का पानी नहीं आ रहा है, जिससे लोग बेहद परेशान हैं. कई बार नेताओं से शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है. अगर पानी आता भी है, तो इतना गंदा होता है कि उसे इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. इसके कारण बीमारियां फैल रही है. सड़कों की स्थिति भी खराब है, बरसात में सड़कों पर सीवर का गंदा पानी फैल जाता है, जिससे बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो जाता है.
सड़क की कोई सुविधा नहीं
डबुआ कॉलोनी की निवासी रूपमती ने Local18 से बातचीत में बताया कि वह पिछले 30 साल से यहां रह रही है. लेकिन पानी और सड़क की कोई सुविधा नहीं है. अंगूरी, जो पिछले 50 साल से यहां रह रही है, ने बताया कि सरकारें बदल गईं लेकिन समस्या जस की तस है. मुन्नी ने कहा कि वह भी 50 साल से यहां रह रही है और पानी की समस्या का सामना कर रही है. श्याम लाल ने बताया कि वह 20 साल से यहां रह रहे है और समस्या लगातार बनी हुई है. 2 महीने पहले एक ट्यूबवेल लगाया गया था, लेकिन वह भी काम नहीं कर रहा है.
घरों में पानी न आने की समस्या
शकुंतला ने कहा कि चुनाव के समय नेता वादे करते है. लेकिन बाद में कोई ध्यान नहीं देता. अंजली ने बताया कि वह 10 से 12 साल से इस समस्या का सामना कर रही हैं. बच्चों को स्कूल जाने में बहुत मुश्किल होती है क्योंकि कई बार गंदगी में गिर जाते है. घरों में पानी न आने की समस्या भी बड़ी है, जिससे टैंकर के पानी का इस्तेमाल करना पड़ता है. एक टैंकर 10 लीटर की बाल्टी का 3 रुपये और ड्रम भरवाने का 50 रुपये लेता है. रानी ने बताया कि वह पिछले 25 साल से कॉलोनी में रह रही है और इस समस्या को देख रही है.

[ad_2]