in

फराह खान ने उदित नारायण किसिंग कंट्रोवर्सी का उड़ाया मजाक, सानिया मिर्जा के बेटे से की डिमांड Latest Entertainment News

फराह खान ने उदित नारायण किसिंग कंट्रोवर्सी का उड़ाया मजाक, सानिया मिर्जा के बेटे से की डिमांड Latest Entertainment News

[ad_1]

Farah Khan Make Fun Of Udit Narayan: कोरियोग्राफर फराह खान अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाना जाती हैं. उनके जोक्स मजेदार होते हैं. वो कब किसे रोस्ट करना है बहुत अच्छे से जानती हैं. हाल ही में फराह खान अपनी दोस्त सानिया मिर्जा के घर गईं थीं. जहां पर उन्होंने बातों बात में ही सिंगर उदित नारायण का मजाक उड़ा दिया जो अपनी किंसिंग कंट्रोवर्सी की वजह से चर्चा में बने हुए हैं.

फराह का कमेंट सुनकर सानिया मिर्जा की हंसी नहीं रुक रही है. फराह खान आए दिन अपने व्लॉग्स शेयर करती रहती हैं. इस बार उनके घर सानिया मिर्जा अपने बेटे इजहान और बहन के साथ आईं थीं. जहां पर दोनों ने चिकन 65 बनाया. फराह ने सानिया की रेसिपी से चिकन 65 बनाया.

उदित नारायण का उड़ाया मजाक
खाना बनाने के बाद सानिया और फराह बात करते हैं और उनका बेचा इजहान घर के अंदर फुटबॉल खेल रहा होता है. एक मौके पर फराह ने उससे बॉल ले ली और वापस लेने के लिए उन्होंने किस मांगी. फराह ने मजाक में कहा- आओ, मुझे उदित जी जैसा किस करो. फराह की बात सुनकर सानिया जोर-जोर से हंसने लगीं. वो हंस हंसकर लोट-पोट हो गई. सान्या और फराह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

फैंस ने किए कमेंट
फराह के इस पोस्ट पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. कुछ  लोग उदित नारायण की साइड ले रहे हैं. एक ने लिखा- फराह जी आप तो खेल गईं. एक ने लिखा- फराह की अपनी दुनिया है, ये सुनने के बाद उदितजी की भी हंसी नहीं रुकेगी.

बता दें फराह खान अपने व्लॉग में सेलेब्स के घर जाती हैं और उनकी स्पेशल डिश टेस्ट करती हैं और उनकी रेसिपी भी फैंस के साथ शेयर करती हैं. फराह के व्लॉग को लोग बहुत पसंद करते हैं. उन्हें खूब व्यूज मिलते हैं.

ये भी पढ़ें: Border 2 के सेट से सनी देओल-वरुण धवन की पहली तस्वीर आई सामने, झांसी कैंट में चल रही है शूटिंग

[ad_2]
फराह खान ने उदित नारायण किसिंग कंट्रोवर्सी का उड़ाया मजाक, सानिया मिर्जा के बेटे से की डिमांड

VIDEO: सचिवालय के पास मधुमक्खियों का आतंक, कई लोगों को काटा Haryana News & Updates

VIDEO: सचिवालय के पास मधुमक्खियों का आतंक, कई लोगों को काटा Haryana News & Updates

LuLu Group इस सिटी में बनाने जा रहा है सबसे बड़ा मॉल, ये शहर भी लिस्ट में शामिल  – India TV Hindi Business News & Hub

LuLu Group इस सिटी में बनाने जा रहा है सबसे बड़ा मॉल, ये शहर भी लिस्ट में शामिल – India TV Hindi Business News & Hub