[ad_1]
भारत में गाड़ियों की मांग में सुस्ती बनी हुई है। फरवरी के महीने में गाड़ियों की बिक्री आंकड़े देखने से यही पता चलता है। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया ने शनिवार को बताया कि फरवरी में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर मामूली वृद्धि के साथ 1,99,400 इकाई रही। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 1,97,471 वाहन बेचे थे। बयान में कहा गया कि कुल घरेलू यात्री वाहन बिक्री पिछले महीने 1,60,791 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 1,60,271 इकाई थी। इस तरह घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर मामूली वृद्धि हुई।

छोटी कारों की बिक्री कम हुई
ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित छोटी कारों की बिक्री फरवरी में सालाना आधार पर 14,782 इकाई से घटकर 10,226 इकाई रह गई। बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगनआर समेत कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री सालाना आधार पर 71,627 इकाई से बढ़कर 72,942 इकाई हो गई। कंपनी ने बताया कि ग्रैंड विटारा ब्रेजा, अर्टिगा, एक्सएल6, जिम्नी जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले महीने 65,033 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 61,234 इकाई था। एमएसआई ने कहा कि पिछले महीने उसका निर्यात 25,021 इकाई रहा, जो एक साल पहले इसी महीने में 28,927 इकाई था।
हुंदै की बिक्री गिरी
हुंदै मोटर इंडिया के वाहनों की कुल बिक्री फरवरी में सालाना आधार पर तीन प्रतिशत घटकर 58,727 इकाई रह गई। हुंदै मोटर इंडिया ने पिछले साल इसी महीने में 60,501 गाड़ियों की बिक्री की थी। हुंदै मोटर इंडिया ने शनिवार को कहा कि उसने फरवरी में घरेलू बाजार में 47,727 इकाइयां बेचीं, जो पिछले साल इसी महीने में बेचीं 50,201 इकाइयों से पांच प्रतिशत कम है। उसने इस साल फरवरी में 11,000 गाड़ियों का निर्यात किया, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 10,300 इकाई थी। हुंदै मोटर इंडिया के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तरुण गर्ग ने कहा, “भू-राजनीतिक चुनौतियों के बावजूद, घरेलू बिक्री के मोर्चे पर हम आशावादी बने हुए हैं। आम बजट 2025 में प्रस्तावित कर सुधार और बेहतर नकदी स्थिति बाजार में बहुत जरूरी मांग को बढ़ावा देगी।”

महिंद्रा की बिक्री फरवरी में 15 प्रतिशत बढ़ी
महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की फरवरी में वाहन बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 83,702 इकाई हो गई। वाहन विनिर्माता ने पिछले साल फरवरी में 72,923 इकाइयां बेची थीं। एमएंडएम ने शनिवार को कहा कि ‘यूटिलिटी’ वाहन खंड में फरवरी में उसने घरेलू बाजार में 19 प्रतिशत वृद्धि के साथ 50,420 वाहन बेचे, जो पिछले साल फरवरी में 42,401 इकाई थी। पिछले महीने कंपनी का निर्यात 99 प्रतिशत बढ़कर 3,061 इकाई हो गया, जो फरवरी, 2024 में 1,539 इकाई था।
टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री 13% बढ़ी
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की कुल बिक्री फरवरी में 13 प्रतिशत बढ़कर 28,414 इकाई हो गई है। कंपनी ने पिछले साल फरवरी में 25,220 इकाइयां बेची थीं। टोयोटा किर्लोस्कर ने शनिवार को बताया कि उसने फरवरी में घरेलू बाजार में 26,414 इकाइयां बेचीं। कंपनी ने 2,000 गाड़ियों का निर्यात भी किया। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष (बिक्री-सेवा-प्रयुक्त कार कारोबार) वरिंदर वाधवा ने एक बयान में कहा, “बहुद्देशीय वाहन (एमपीवी) और स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) मुख्य वृद्धि चालक बने हुए हैं। कुल बिक्री में इनका योगदान 68 प्रतिशत है।” उन्होंने कहा कि इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाईक्रॉस, अर्बन क्रूजर हाइराइडर, हिलक्स, फॉर्च्यूनर, लीजेन्डर और रुमियन जैसे मॉडलों की मजबूत मांग विश्वसनीय और गुणवत्ता वाले उत्पादों के लिए बढ़ती प्राथमिकता को दर्शाती है।
[ad_2]
फरवरी में मारुति की बिक्री बढ़ी, हुंदै की 3% घटी, पढ़ें दूसरी कंपनियों का कैसा रहा हाल – India TV Hindi