in

फरवरी में इक्विटी म्यूचुअल फंड में ₹29,303 करोड़ का निवेश: पिछले महीने के मुकाबले 26.1% कम; सभी स्कीम्स में निवेश ₹1.47 लाख करोड़ घटा Business News & Hub

फरवरी में इक्विटी म्यूचुअल फंड में ₹29,303 करोड़ का निवेश:  पिछले महीने के मुकाबले 26.1% कम; सभी स्कीम्स में निवेश ₹1.47 लाख करोड़ घटा Business News & Hub

[ad_1]

मुंबई7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फरवरी 2025 में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 29,303 करोड़ करोड़ रुपए का निवेश हुआ है, जो जनवरी 2025 की तुलना में 26.1% कम है। जनवरी महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 39,687 करोड़ रुपए करोड़ रुपए का निवेश हुआ था।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सभी तरह की म्यूचुअल फंड स्कीम्स में टोटल इनफ्लो 1.47 लाख करोड़ रुपए कम हुआ है। फरवरी में कुल 40,063 करोड़ रुपए नेट इनफ्लो आया है। पिछले महीने में टोटल नेट इनफ्लो 1.88 लाख करोड़ रुपए था।

जनवरी में म्यूचुअल फंड का टोटल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 7% की गिरावट के साथ 64.53 लाख करोड़ रहा। ये जनवरी में 67.25 लाख करोड़ रुपए था।

लगातार 48 वें महीने विड्रॉल से ज्यादा इन्वेस्टमेंट

#

ओपन-एंडेड इक्विटी फंडों में नेट इनफ्लो लगातार 48 वें महीने पॉजिटिव जोन में बना हुआ है, यानी लगातार 48वें महीने निकासी से ज्यादा निवेश किया गया है। थीमैटिक/सेक्टोरल और फ्लेक्सी कैप फंडों में ज्यादा निवेश किया गया है।

वहीं, फरवरी में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए मंथली निवेश 26,000 करोड़ रुपए के स्तर से मामूली नीचे रहा। जनवरी में 26,400 करोड़ रुपए के मुकाबले इस महीने में SIP का कॉन्ट्रिब्यूशन 25,999 करोड़ रुपए रहा।

म्यूचुअल फंड AUM क्या होता है?

म्यूचुअल फंड हाउसेज की ओर से होल्ड की गई सिक्योरिटीज की करेंट मार्केट वैल्यू को एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) कहा जाता है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
फरवरी में इक्विटी म्यूचुअल फंड में ₹29,303 करोड़ का निवेश: पिछले महीने के मुकाबले 26.1% कम; सभी स्कीम्स में निवेश ₹1.47 लाख करोड़ घटा

#
पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक मामले में बड़ा अपडेट, अफगानिस्तान से जुड़े तार – India TV Hindi Today World News

पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक मामले में बड़ा अपडेट, अफगानिस्तान से जुड़े तार – India TV Hindi Today World News

Samsung Galaxy F16 5G हुआ लॉन्च, कीमत इतनी कम कि कोई भी चुटकी बजाते ही खरीद लें – India TV Hindi Today Tech News

Samsung Galaxy F16 5G हुआ लॉन्च, कीमत इतनी कम कि कोई भी चुटकी बजाते ही खरीद लें – India TV Hindi Today Tech News