[ad_1]
जिला मुख्यालय से श्री जंभेश्वर भगवान के मुक्ति धाम मुकाम में चल रहे मेले को देखते हुए रोडवेज की ओर से श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष बस सेवा शुरू की गई है। यह बस सीधे फतेहाबाद से मुकाम जाएगी, जिससे बिश्नोई समाज के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। इस बस सेवा के शुरू होने से न केवल फतेहाबाद के, बल्कि आसपास के क्षेत्रों जैसे हिसार, अग्रोहा के लोगों को भी फायदा मिलेगा। यह बस रोजाना सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर फतेहाबाद के नए बस स्टैंड से रवाना होगी और यह दोपहर शाम को 6 बजे मुकाम पहुंचेगी। वापस अगले दिन सुबह 10 बजे मुकाम से फतेहाबाद के लिए चलेगी और शाम 6 बजकर 30 मिनट पर फतेहाबाद पहुंचेगी। फतेहाबाद से मुकाम तक जाने का बस किराया प्रति व्यक्ति 320 रुपये तय किया गया है। यह बस सेवा 2 अक्तूबर तक मेले के समाप्त होने तक जारी रहेगी। इस बस सेवा को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं की यात्रा को आसान और आरामदायक बनाना है, जिससे उन्हें बार-बार बसें बदलने की परेशानी से मुक्ति मिल सके।
[ad_2]


