[ad_1]
शिक्षा विभाग की तरफ से पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सीबीएसई और एचबीएसई से जुड़े स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। इन स्कूलों के कक्षा नौंवी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें सीबीएसई की 11 टीमें और एचबीएसई की 27 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों से विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें सीबीएसई टीमों में शामिल पॉयनियर स्कूल के विद्यार्थियों की टीम प्रथम रही।
जिला विज्ञान विशेषज्ञ मुकेश मेहता ने बताया कि प्रतियोगिता के तहत पहले चरण मेंविद्यार्थियों की लिखित परीक्षा ली जाती है। इसमें से आठ टीमों का चयन किया जाता है। इसके बाद केबीसी की तर्ज पर चार राउंड की प्रश्नोतरी प्रतियोगिता करवाई जाती है। चुनी गई पांच-पांच टीमें अब जोनल लेवल पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
[ad_2]


