[ad_1]
फतेहाबाद साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर देशभर में करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ठगी में प्रयुक्त बड़ी मात्रा में सामग्री बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के मार्गदर्शन में साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार और उनकी टीम ने की।
पुलिस ने चार आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया जिनकी पहचान साहिल, मानव, बालकिशन और यश कुमार के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से168 एटीएम कार्ड, 68 सिम कार्ड, 50 चेकबुक, 46 पासबुक, 15 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, 13 मोहरें और दो बिल बुक बरामद की हैं।
[ad_2]