फतेहाबाद शहर के 60 बूथों में से 30 पर राजेंद्र खिंची और 21 पर जीते वीरेंद्र


Rajendra pulled 30 out of 60 booths in Fatehabad city and Virendra won on 21

ख़बर सुनें

फतेहाबाद। फतेहाबाद शहर में प्रशासन द्वारा बनाए गए कुल 60 बूथों में से 30 बूथों पर भाजपा के चेयरमैन प्रत्याशी राजेंद्र खिंची सबसे आगे रहे। बाकी बचे 30 में से 21 पर कांग्रेस व माकपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार वीरेंद्र एडवोकेट आगे रहे। सात बूथों पर तीसरे नंबर पर रहे हरदीप सिंह ने बढ़त बनाई। आखिरी 50 से 60 नंबर तक के बूथों पर राजेंद्र खिंची अपने प्रतिद्वंद्वियों से ज्यादा वोट लेने में कामयाब रहे। इन्हीं बूथों पर आए वोटों ने राजेंद्र खिंची की जीत का आंकड़ा एक हजार से अधिक कर दिया। संवाद
50 से 60 नंबर बूथों पर इन एरिया के मतदाताओं ने डाले थे वोट
बूथ नंबर 50 से 60 के एरिया में मॉडल टाउन, ठाकर बस्ती, अनाज मंडी, अग्रवाल कॉलोनी, मार्केटिंग बोर्ड कॉलोनी, बतरा कॉलोनी, ऑफिसर कॉलोनी, गीता कॉलोनी, अग्रसेन कॉलोनी, भाटिया कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी, उधम सिंह नगर, गुरुनानकपुरा मोहल्ला, आजाद नगर, कीर्ति नगर व बालाजी कॉलोनी का एरिया शामिल हैं। इन एरिया के मतदाताओं ने राजेंद्र खिंची को जबरदस्त लीड दिलाई है।
इन 21 बूथों पर जीते वीरेंद्र एडवोकेट
दूसरे स्थान पर रहे वीरेंद्र एडवोकेट ने बूथ नंबर 9, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 20, 25, 26, 27, 28, 31, 32, 34, 40, 42, 45, 47, 48 और 49 पर जीत हासिल की है। इन बूथों पर शास्त्री चौक, आंबेडकर नगर, माजरा रोड, लाजपत नगर, सुभाष नगर, ऑटो मार्केट, भीमा बस्ती, श्याम विहार, सुंदर नगर, जगजीवनपुरा, चौधरी कॉलोनी, कृष्णपुरा मोहल्ला, गांधी नगर, चार मरला कॉलोनी शामिल हैं।
हरदीप सिंह इन सात बूथों पर आगे रहे
वहीं, तीसरे नंबर पर रहे हरदीप सिंह ने बूथ नंबर 2, 3, 11, 22, 30, 37 व 38 पर जीत हासिल की है। बूथ नंबर 29 में हरदीप सिंह व वीरेंद्र एडवोकेट को बराबर वोट मिले हैं। यहां दोनों को 259-259 वोट मिले हैं जबकि भाजपा प्रत्याशी को यहां 230 वोट मिले।
एक बूथ पर छाया राजेश खटक
वहीं, चेयरमैन का चुनाव लड़े राजेश खटक को उनके मोहल्ले के लोगों ने खूब समर्थन दिया है। बूथ नंबर छह पर राजेश खटक बाकी उम्मीदवारों से आगे रहे हैं। यहां राजेश खटक को 360 वोट मिले हैं। इस बूथ पर दूसरा नंबर हरदीप सिंह का रहा है। इस बूथ से भाजपा प्रत्याशी को मात्र 45 वोट जबकि वीरेंद्र एडवोकेट को 39 वोट मिले हैं।

फतेहाबाद। फतेहाबाद शहर में प्रशासन द्वारा बनाए गए कुल 60 बूथों में से 30 बूथों पर भाजपा के चेयरमैन प्रत्याशी राजेंद्र खिंची सबसे आगे रहे। बाकी बचे 30 में से 21 पर कांग्रेस व माकपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार वीरेंद्र एडवोकेट आगे रहे। सात बूथों पर तीसरे नंबर पर रहे हरदीप सिंह ने बढ़त बनाई। आखिरी 50 से 60 नंबर तक के बूथों पर राजेंद्र खिंची अपने प्रतिद्वंद्वियों से ज्यादा वोट लेने में कामयाब रहे। इन्हीं बूथों पर आए वोटों ने राजेंद्र खिंची की जीत का आंकड़ा एक हजार से अधिक कर दिया। संवाद

50 से 60 नंबर बूथों पर इन एरिया के मतदाताओं ने डाले थे वोट

बूथ नंबर 50 से 60 के एरिया में मॉडल टाउन, ठाकर बस्ती, अनाज मंडी, अग्रवाल कॉलोनी, मार्केटिंग बोर्ड कॉलोनी, बतरा कॉलोनी, ऑफिसर कॉलोनी, गीता कॉलोनी, अग्रसेन कॉलोनी, भाटिया कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी, उधम सिंह नगर, गुरुनानकपुरा मोहल्ला, आजाद नगर, कीर्ति नगर व बालाजी कॉलोनी का एरिया शामिल हैं। इन एरिया के मतदाताओं ने राजेंद्र खिंची को जबरदस्त लीड दिलाई है।

इन 21 बूथों पर जीते वीरेंद्र एडवोकेट

दूसरे स्थान पर रहे वीरेंद्र एडवोकेट ने बूथ नंबर 9, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 20, 25, 26, 27, 28, 31, 32, 34, 40, 42, 45, 47, 48 और 49 पर जीत हासिल की है। इन बूथों पर शास्त्री चौक, आंबेडकर नगर, माजरा रोड, लाजपत नगर, सुभाष नगर, ऑटो मार्केट, भीमा बस्ती, श्याम विहार, सुंदर नगर, जगजीवनपुरा, चौधरी कॉलोनी, कृष्णपुरा मोहल्ला, गांधी नगर, चार मरला कॉलोनी शामिल हैं।

हरदीप सिंह इन सात बूथों पर आगे रहे

वहीं, तीसरे नंबर पर रहे हरदीप सिंह ने बूथ नंबर 2, 3, 11, 22, 30, 37 व 38 पर जीत हासिल की है। बूथ नंबर 29 में हरदीप सिंह व वीरेंद्र एडवोकेट को बराबर वोट मिले हैं। यहां दोनों को 259-259 वोट मिले हैं जबकि भाजपा प्रत्याशी को यहां 230 वोट मिले।

एक बूथ पर छाया राजेश खटक

वहीं, चेयरमैन का चुनाव लड़े राजेश खटक को उनके मोहल्ले के लोगों ने खूब समर्थन दिया है। बूथ नंबर छह पर राजेश खटक बाकी उम्मीदवारों से आगे रहे हैं। यहां राजेश खटक को 360 वोट मिले हैं। इस बूथ पर दूसरा नंबर हरदीप सिंह का रहा है। इस बूथ से भाजपा प्रत्याशी को मात्र 45 वोट जबकि वीरेंद्र एडवोकेट को 39 वोट मिले हैं।

.


What do you think?

इनेलो को चेयरमैनी तो कांग्रेस के सबसे ज्यादा पार्षद

अवैध वसूली के लिए मारपीट व लूटपाट का आरोपी गिरफ्तार