{“_id”:”690871163e94c9c12c0aa972″,”slug”:”video-police-issued-a-challan-of-rs-23000-for-a-bullet-bike-2025-11-03″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहाबाद: लालबत्ती चौक पर पुलिस ने बुलेट बाइक का काटा 23 हजार का चालान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शहर के लालबत्ती चौक पर सोमवार को यातायात पुलिस ने नियम तोड़ने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान एक बुलेट बाइक चालक को रूकवाकर दस्तावेज जांचे गए तो पूरे नहीं मिले। जिसके बाद उस पर 23 हजार रुपये का चालान किया गया।
यातायात थाना प्रभारी जयसिंह ने बताया कि अभियान का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना है। उन्होंने कहा कि कई वाहन चालक बिना हेलमेट, बिना कागजात या गलत तरीके से संशोधित वाहनों का उपयोग कर रहे हैं, जिससे हादसों की संभावना बढ़ जाती है। यातायात पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान कई अन्य दोपहिया वाहनों के भी चालान काटे गए।