[ad_1]
रोडवेज के परिचालक कृष्ण कुंडू से मारपीट मामले में पिछले तीन दिन से जिले में कर्मचारियों की हड़ताल जारी थी, जो कि वीरवार देर रात को अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद खत्म हो गई। शुक्रवार से जिले में सुचारू रूप से बसें चलेंगी। कर्मचारी नेताओं ने शुक्रवार को होने वाली प्रदेशव्यापी हड़ताल को भी वापस ले लिया है।
वीरवार देर शाम को उपायुक्त मनदीप कौर के साथ रोडवेज के सांझा मोर्चा के नरेंद्र दिनेाद, जयदीप लाठर, सतीश कुमार, अनूप लाठर , अशोक खोखर व स्थानीय रोडवेज नेता राजू बिश्नोई, शिवकुमार, विजय नागपुर की बैठक हुई। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि मामले में सात आरोपी पकड़े जा चुके है। बाकि आरोपियो को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि तीन दिन में अगर बाकि आरोपी नहीं पकड़े गए तो दोबारा हड़ताल की जाएगी। इस पर सहमति बन गई। कर्मचारी नेताओं ने बताया कि तीन दिन की हड़ताल के दौरान वेतन न काटने को लेकर भी सहमति बनी है। शुक्रवार सुबह से पहले की तरह सुचारू रूप से बसें चलेंगी।
[ad_2]


