{“_id”:”693d6e9be84c389d0904378c”,”slug”:”video-no-camps-were-set-up-during-the-strike-in-fatehabad-screening-camps-were-organized-for-pregnant-women-and-camps-for-infants-will-be-held-today-2025-12-13″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहाबाद में हड़ताल में नहीं लगे थे कैंप, गर्भवती के लिए लगाए जांच शिविर, शिशुओं के लिए आज लगेंगे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नागरिक अस्पताल में शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर लगाया गया। इस शिविर गर्भवती का रजिस्ट्रेशन किया गया और जांच की गई। हालांकि शिविर के दौरान गर्भवती की संख्या कम रही। गर्भवती को शिविर के बारे में जानकारी नहीं लग पाई।
सिविल सर्जन कार्यालय की तरफ से शुक्रवार शाम को वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए थे। हालांकि शिविर हर माह की 9, 10, 23 और 30 तारीख को लगता है। लेकिन इस बार शिविर के दौरान चिकित्सक हड़ताल पर रहे थे। हड़ताल के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शिविर नहीं लग पाए थे। इसके चलते शनिवार को शिविर लगाकर गर्भवती की जांच की गई। शिविर में गर्भवती के रजिस्ट्रेशन के दौरान ब्लड और यूरिन की जांच की जाती है। जांच के दौरान चिकित्सक हाई रिस्क प्रेगेंसी चिहनित करते है।