[ad_1]
फतेहाबाद के लालबत्ती चौक पर गुरुवार को हंगामा हो गया। एक एक्टिवा सवार युवक ने दो अन्य स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी। जिससे 4 लोग घायल हो गए। स्कूटी चला रहा युवक तो मौके से भाग गया। लेकिन स्कूटी के पीछे बैठे युवक को जिंदगी संस्था के अध्यक्ष हरदीप सिंह ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामलें को लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा। बाद में वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने सभी को शांत कराया और पकड़े गए युवक को बस स्टैंड चौकी में भेज दिया।
जिंदगी संस्था के अध्यक्ष हरदीप सिंह ने बताया कि दो लड़के स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे। उन्होंने अपने एक स्कूटी पर जा रही मां-बेटी को टक्कर मारी। इससे महिला गिर गई और उसको चोट लग गई। स्कूटी चला रही उसकी बेटी भी चोटिल हो गई। इसके बाद स्कूटी सवार युवकों ने भट्ट रोड से आ रहे गांव बनगांव निवासी बाप-बेटे की स्कूटी को भी टक्कर मार दी।
इससे वे दोनों भी घायल हो गए। इसी बीच उन्होंने स्कूटी सवारों को पकड़ना चाहा तो पीछे बैठा युवक तो काबू आ गया जबकि स्कूटी चलाने वाला फरार हो गया। बाद में उन्होंने स्कूटी सवार को पुलिसकर्मियों के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।
[ad_2]