in

फतेहाबाद में सुंदर नगर में घर में घुसे चोर, नकदी चुराई Haryana Circle News

फतेहाबाद में सुंदर नगर में घर में घुसे चोर, नकदी चुराई  Haryana Circle News
#

[ad_1]

#


#

शहर के सुंदर नगर में एक मकान का ताला तोड़कर चोर 5-6 हजार की नकदी चोरी करके ले गए है। घटना रविवार देर रात की बताई गई है। सुबह जब मकान के मालिक घर पहुंचे तो सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी में रखी 5-6 हजार की नकदी गायब थी। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई और डायल 112 की टीम मौके पर भी पहुंची।
जानकारी देते हुए मकान के मालिक बृजलाल ने बताया कि सुंदर नगर इलाके में आमने-सामने उनके दो मकान है। एक मकान में वह खुद रहते हैं और सामने दूसरे मकान में कुछ सामान रखा हुआ है। जिस मकान में केवल सामान रखा है चोरों के द्वारा देर रात उसे मकान का ताला तोड़कर 5-6हजार की नकदी चुरा ली गई। चोरों ने पहले मेन गेट का ताला तोड़ने की कोशिश की लेकिन असफल रहने पर साइड वाले कमरे का ताला तोड़ा और मकान के अंदर दाखिल हुए। इसके बाद अलमारी और संदूक की तलाशी ली गई। सोने चांदी की कोई भी जेवरात मकान में नहीं थे। केवल नकदी रखी हुई थी। नकदी चोर चुरा कर ले गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई है।

[ad_2]

Sonipat News: जींद भेजीं 43 बसें, यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी Latest Haryana News

Sonipat News: जींद भेजीं 43 बसें, यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी Latest Haryana News

Hisar News: मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने फैक्टरी से बरामद किया गेहूं, 4.10 लाख रुपये जुर्माना लगाया  Latest Haryana News

Hisar News: मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने फैक्टरी से बरामद किया गेहूं, 4.10 लाख रुपये जुर्माना लगाया Latest Haryana News