{“_id”:”690b3412a52bac699d0526c7″,”slug”:”video-death-after-cia-raid-in-fatehabad-postmortem-conducted-by-a-panel-of-doctors-videography-done-2025-11-05″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहाबाद में सीआईए की रेड बाद मौत मामला: डॉक्टरों के पैनल ने किया शव का पोस्टमार्टम, हुई वीडियोग्राफी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शहर के गुरुनानकपुरा मोहल्ला में नशे की सूचना पर सीआईए की रेड के बाद 42 वर्षीय व्यक्ति जरनैल सिंह की हुई मौत मामले में शव का पोस्टमार्टम बुधवार को हो गया। शहर पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया। तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया और वीडियोग्राफी की गई। इसके अलावा परिवार का एक सदस्य भी मौके पर मौजूद रहा।
हालांकि इससे पहले कार्रवाई को लेकर तनावपूर्ण स्थिति रही। परिवार के कई सदस्य अग्रोहा मेडिकल कॉलज में पोस्टमार्टम करवाने पर अडे रहे। लेकिन इसके बाद परिवार के सदस्यों की हुई आपसी बैठक के बाद यहां पर पोस्टमार्टम करवाने को तैयार हो गए। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस कर्मचारी तैनात रहे। इसके अलावा खुफिया विभाग कर्मचारी भी नजर बनाए हुए थे।