in

फतेहाबाद में समाधान शिविर में नहीं मिला समाधान, शिकायतों की 20 फुट लंबी लड़ी लेकर धरने पर बैठा व्यक्ति Haryana Circle News

फतेहाबाद में समाधान शिविर में नहीं मिला समाधान, शिकायतों की 20 फुट लंबी लड़ी लेकर धरने पर बैठा व्यक्ति  Haryana Circle News

[ad_1]

#


जिला प्रशासन की ओर से लगाए जा रहे समाधान शिविरों की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। शहर के जवाहर चौक निवासी विकास उतरेजा गुरुवार को अपनी 20 फुट लंबी शिकायतों की लड़ी लेकर फतेहाबाद लघु सचिवालय पहुंच गया और पेड़ से शिकायतें बांधकर तेज धूप में धरने पर बैठ गया।

विकास का आरोप है कि उसकी प्रॉपर्टी से जुड़ा विवाद लंबे समय से चल रहा है, जिसमें पटवारी और तहसीलदार ने गलत इंतकाल दर्ज कर दिया है। इसको लेकर वह अब तक 14 से अधिक बार समाधान शिविरों में शिकायतें दर्ज करवा चुका है, लेकिन किसी भी अधिकारी ने उसकी बात नहीं सुनी।

उसका कहना है कि पिछले छह महीनों से वह उपायुक्त (DC) मनदीप कौर से मिलने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उन्हें अब तक समय नहीं दिया गया। प्रशासनिक अनदेखी से परेशान होकर विकास ने अपनी शिकायतों को एक लंबी लड़ी में बांधकर सचिवालय परिसर में पेड़ से टांग दिया और वहीं धरने पर बैठ गया।

धरने की सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी ओम प्रकाश मौके पर पहुंचे और विकास को समझा-बुझाकर धरना समाप्त करवाया। इसके बाद उसे जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय ले जाया गया। वहां तैनात कानूनगो हरि सिंह ने आश्वासन दिया कि जिला राजस्व अधिकारी फिलहाल मीटिंग में हैं और कल उनके लौटने पर विकास की समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।

#

[ad_2]

Rewari News: पाइपलाइन दबाने को लेकर दो गांवों हुआ विवाद  Latest Haryana News

Rewari News: पाइपलाइन दबाने को लेकर दो गांवों हुआ विवाद Latest Haryana News

Rewari News: धीमी गति से उठान होने से फसल से अटीं मंडियां  Latest Haryana News

Rewari News: धीमी गति से उठान होने से फसल से अटीं मंडियां Latest Haryana News