{“_id”:”6939108ea7fdabc7f00adce0″,”slug”:”video-pole-in-fatehabad-was-broken-by-a-vehicle-collision-and-was-leaning-on-wires-in-the-street-2025-12-10″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहाबाद में वाहन की टक्कर से टूटा पोल, तारों के सहारे गली में झुका”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शहर के मातूराम कॉलोनी रोड पर गॉड शिवा स्कूल के पास मंगलवार देर रात को वाहन ने बिजली के खंभे को टककर मार दी। जिससे बिजली का खंभा टूट गया और तारों के सहारे गली में झूक गया।
टक्कर के बाद आसपास के क्षेत्र में बिजली सप्लाई गुल हो गई। बुधवार सुबह स्कूल बसें मार्ग से नहीं निकल पाई और दूसरी गलियों से होकर गुजरना पड़ा।
सतीश कॉलोनी निवासियों का कहना है कि मंगलवार देर रात को किसी वाहन ने टक्कर मारी, जिससे खंभा टूटा है। घटना की जानकारी बिजली निगम अधिकारियों को दी गई है।