in

फतेहाबाद में राजकीय महिला कॉलेज भोडिया खेड़ा में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव में युवाओं की प्रतिभा Haryana Circle News

फतेहाबाद में राजकीय महिला कॉलेज भोडिया खेड़ा में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव में युवाओं की प्रतिभा  Haryana Circle News

[ad_1]


युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग, हरियाणा द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव के दूसरे दिन की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिला युवा समन्वयक अधिकारी रमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय इस महोत्सव में जिले के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया है।

महोत्सव के पहले दिन विज्ञान मेला, लोक नृत्य, लोक गीत, कहानी लेखन, कविता लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, लोक संगीत वाद्य प्रतियोगिता सहित कुल 10 प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मंगलवार शाम को आयोजित सभी कार्यक्रमाें के परिणाम घोषित होंगे।

उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय महोत्सव में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा तथा उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होगा। महोत्सव के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने हरियाणवी पारंपरिक वेशभूषा में मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

[ad_2]

फतेहाबाद के टोहाना में गुरुनानक देव जयंती पर कार्यक्रम आयोजित  Haryana Circle News

फतेहाबाद के टोहाना में गुरुनानक देव जयंती पर कार्यक्रम आयोजित Haryana Circle News

Jind News: बच्चों में सेवा भावना बढ़ाने की उद्देश्य  haryanacircle.com

Jind News: बच्चों में सेवा भावना बढ़ाने की उद्देश्य haryanacircle.com