[ad_1]
तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री करवाने में पिछले कई दिनों से हो रही असुविधा को लेकर प्रोपर्टी डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारी समाधान शिविर में पहुंचे। प्रधान डीपी यादव ने कहाकि ई दिशा केंद्र में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि तहसीलदार का ई दिशा केंद्र में बैठना व हर रजिस्ट्री में फोटो होना अनिवार्य दिया गया है।
तहसीलवार के अन्य कामों में व्यस्त होने के शरण अधिकतर समय तहसीलदार उपस्थित नही रहते है। जिससे आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
पिछले कई दिन से तहसीलदार का रिक्त है और नायब तहसीलदार अन्य रामों में व्यस्त होने से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। तहसीलदार की हर रजिस्ट्री में लाइव फोटो हरियाणा भर के सिर्फ फतेहाबाद में ही अनिवार्य है। प्रशासन से मांग है समाधान करवाया जाए।
[ad_2]