{“_id”:”690c6a1b713a2d8abb043626″,”slug”:”video-market-committee-chairman-was-sworn-in-in-fatehabad-2025-11-06″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहाबाद में मार्केट कमेटी चेयरमैन को शपथ दिलाई गई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
करीब एक माह बाद फतेहाबाद और भट्टू मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन और वाइस चेयरमैन ने वीरवार को औपचारिक रूप से अपना कार्यभार संभाला। पहले फतेहाबाद मार्केट कमेटी कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इसके बाद भट्टू मार्केट कमेटी कार्यालय में कार्यक्रम हुआ।
शपथ ग्रहण समारोह के जरिए दोनों चेयरमैन ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया। फतेहाबाद में पूर्व विधायक दुड़ाराम और बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा भी शामिल हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चेयरमैन-वाइस चेयरमैन का फूलमालाओं व गुलदस्तों से स्वागत किया। कुछ समर्थकों ने नोटों की माला भी डाली।