in

फतेहाबाद में महिला का पर्स लेकर बदमाश फरार: शहर में चोरी का डर दिखाकर पहले उतरवाए जेवर, फिर छीनकर हुए फरार – Fatehabad (Haryana) News Latest Haryana News

फतेहाबाद में महिला का पर्स लेकर बदमाश फरार:  शहर में चोरी का डर दिखाकर पहले उतरवाए जेवर, फिर छीनकर हुए फरार – Fatehabad (Haryana) News Latest Haryana News

[ad_1]

पीड़िता घटना के बारे में जानकारी देते हुए

#

हरियाणा के फतेहाबाद में शनिवार शाम पुराना बस स्टैंड के पास दो युवकों ने एक महिला को अपने बातों में फंसाकर आभूषण व नकदी वाला पर्स लेकर फरार हो गए। महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग आए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू

.

चोरी का डर दिखाकर जेवर उतरवा कर पर्स में रखवाए

मिली जानकारी के अनुसार हर निवासी अनीता रानी ने बताया कि वह शनिवार दोपहर को किसी काम के लिए फतेहाबाद शहर की तरफ जा रही थी। जब वह पुराना बस स्टैंड के पास पहुंची तो वहां पर दो युवक आए। उन्होंने पहले पानी मांगा तो दे दिया। लेकिन कुछ देर बाद युवकों ने कहा कि आगे चोर खड़े है हमारा भी पर्स चोरी हो गया। ऐसे में अपने आभूषण उतारकर पर्स में रख ले। महिला युवकों की बातों में आ गई और मंगलसूत्र व कानों की बालियां उतारकर पर्स में रख ली।

घटना के बारे में पुलिस को जानकरी देती पीड़िता

पर्स छीनकर हुए फरार

#

महिला ने बताया कि एक युवक ने कहा कि वह पर्स में फूंक मारता है तो महिला ने मना कर दिया। इसी दौरान जैसे ही महिला पीछे मुंह किया तो पर्स छीनकर फरार हो गए। महिला ने शोर मचा दिया तो आसपास के लोग एकत्र गए। महिला ने बताया कि कानों की बालियां के अलावा पर्स में पांच हजार रुपये थे। पुलिस ने आसपास लगे सीसी कैमरों की सहायता से जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

डेंगू से बचना है तो घर के अंदर या बाहर इन बातों का जरूर रखें ख्याल Health Updates

डेंगू से बचना है तो घर के अंदर या बाहर इन बातों का जरूर रखें ख्याल Health Updates

उचाना में हटाई गई चुनाव प्रचार सामग्री:  नगर पालिका टीम कर रही काम, चुनाव आदर्श आचार सहिंता लागू – Uchana News Latest Haryana News

उचाना में हटाई गई चुनाव प्रचार सामग्री: नगर पालिका टीम कर रही काम, चुनाव आदर्श आचार सहिंता लागू – Uchana News Latest Haryana News