[ad_1]
देर रात्रि तेज आंधी व बरसात के चलते आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के रतिया रोड, जमालपुर, भुना रोड व सब्जी मंडी में पानी जमा हो चुका है। बरसात के चलते लोगों को रोड क्रास करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शहर के हिसार रोड स्थित सब्जी मंडी में जलभराव होने के चलते सब्जी बेचने के लिए आने वाले किसान आढ़ती व मजदूरों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वही सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने लिए जाने वाले आमजन को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है।
सब्जी मंडी एसोसिएशन से सुभाष ने कहा बरसात का पानी जमा होने का कारण पानी की निकासी न होना है, हिसार रोड को सब्जी मंडी से ऊंचा तो बना दिया है लेकिन निकासी की व्यवस्था नहीं है। मार्केट कमेटी सचिव को करीबन दो महीने पहले बरसाती पानी निकासी समस्या को लेकर ज्ञापन दिया गया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिससे सब्जी मंडी जलमग्न हो गई है।
[ad_2]