[ad_1]
फतेहाबाद के शिव चौक में स्थित बजाज बुक डिपो पर पुस्तक कंपनी और पुलिस के द्वारा छापेमार कार्यवाही की गई। इस दौरान इस बुक डिपो से 28 किताबे बरामद की गई है। कंपनी का तर्क है कि यह पुस्तक नकली है और उनके नाम से बाजार में बेची जा रही थी। कंपनी के अधिकारी एडवोकेट संजीव कुमार राघव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि फतेहाबाद में कुछ पुस्तक विक्रेता उनकी पुस्तकों की नकली काफी बाजार में बेच रहे हैं। इसके बाद उन्होंने एक युवक को कई दुकानों से पुस्तक की खरीदारी करने के लिए भेजा। नकली ग्राहक बनकर इस युवक के द्वारा फतेहाबाद की कई दुकानों का दौरा किया गया। इस दौरान बजाज बुक डिपो पर उसे एक नकली बुक मिली। जिसकी सूचना तुरंत कंपनी को दी गई। मंगलवार शाम को कंपनी के अधिकारी पुलिस टीम के साथ दुकान पर पहुंचे। इस दौरान इस दुकान से कुल 28 पुस्तक बरामद हुई है। यह पुस्तकें दसवीं कक्षा की है। इन पुस्तकों में अधिकतर फिजिक्स और केमिस्ट्री विषय की पुस्तके शामिल है। समाचार लिखे जाने तक दिन 28 पुस्तकों को कब्जे में लेकर पुलिस सील कर रही थी।
[ad_2]