फतेहाबाद में पानी भरे गड्ढे में डूबने से बैंककर्मी की मौत


बैंककर्मी सज्जन कुमार का फाइल फोटो।

बैंककर्मी सज्जन कुमार का फाइल फोटो।
– फोटो : Fatehabad

ख़बर सुनें

भूना। गांव लहरिया में जोहड़ के साथ पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूब जाने से बैंककर्मी की मौत हो गई है। वह शुक्रवार रात को बारिश के दौरान भूना-जाखल सड़क पर अपने घर पैदल जा रहा था। मगर जोहड़ के नजदीक पानी से भरे हुए एक गहरे गड्ढे में गिर गया।
शनिवार की सुबह जोहड़ के पास एक पानी से लबालब गहरे गड्ढ़े में उसका शव बरामद हुआ। परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि जब वह घर आ रहा था तो बारिश के पानी की वजह से जोहड़ के पास गहरे गड्ढा दिखाई न देने के कारण उसकी गिरने से मौत हुई है। गांव लहरिया निवासी नवीन ने बताया कि उसके पिता सज्जन कुमार अंबाला बैंक में नौकरी करते थे और एक दिन पहले ही छुट्टी पर आये थे। शुक्रवार रात को वह गांव से पैदल घर आ रहा थे। गांव के जोहड़ के पास गुजरते समय वह गहरे पानी से भरा गड्ढा देख नहीं पाया और उसमें जा गिरा और डूबने से उसकी मौत हो गई। रात में कई जगहों पर तलाश की लेकिन नहीं मिले।

भूना। गांव लहरिया में जोहड़ के साथ पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूब जाने से बैंककर्मी की मौत हो गई है। वह शुक्रवार रात को बारिश के दौरान भूना-जाखल सड़क पर अपने घर पैदल जा रहा था। मगर जोहड़ के नजदीक पानी से भरे हुए एक गहरे गड्ढे में गिर गया।

शनिवार की सुबह जोहड़ के पास एक पानी से लबालब गहरे गड्ढ़े में उसका शव बरामद हुआ। परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि जब वह घर आ रहा था तो बारिश के पानी की वजह से जोहड़ के पास गहरे गड्ढा दिखाई न देने के कारण उसकी गिरने से मौत हुई है। गांव लहरिया निवासी नवीन ने बताया कि उसके पिता सज्जन कुमार अंबाला बैंक में नौकरी करते थे और एक दिन पहले ही छुट्टी पर आये थे। शुक्रवार रात को वह गांव से पैदल घर आ रहा थे। गांव के जोहड़ के पास गुजरते समय वह गहरे पानी से भरा गड्ढा देख नहीं पाया और उसमें जा गिरा और डूबने से उसकी मौत हो गई। रात में कई जगहों पर तलाश की लेकिन नहीं मिले।

.


What do you think?

इनेलो की सम्मान दिवस रैली में आज जुटेंगे दिग्गज

युवती ने पहले इच्छा से बनाया संबंध फिर साथी ने धमकी देकर मांगे एक लाख रुपये, दो महिलाओं सहित तीन गिरफ्तार