[ad_1]
आरोपी की दबोचा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एंटी व्हीकल थेफ़्ट टीम ने पुलिस लाइन के पास से 20 लाख की कीमत का ट्राला से कचरा डोडा पोस्त बरामद किया है। टालक पाउडर यानी साबुन बनाने में प्रयोग होने वाले पाउडर की आड़ में तस्करी कर रहे थे।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान रहीश पुत्र देवीलाल निवासी भट्टू कलां और रवि कुमार पुत्र फुसा राम निवासी मेहूवाला के रूप में हुई है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ की तस्करी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
डीएसपी (मुख्यालय) जयपाल सिंह ने बताया कि एंटी व्हीकल थेफ्ट प्रभारी रिछपाल सुरतिया के नेतृत्व मे गश्त कर रही पुलिस टीम को सूचना मिली। रहीश निवासी भट्टूकलां और रवि कुमार निवासी मेहूवाला जो कि नशे का कारोबार करते है और राजस्थान से अपने ट्राला में भारी मात्रा में कचरा डोडा पोस्त लेकर हिसार से फतेहाबाद शहर की तरफ आ रहे थे।
सूचना के आधार पर हिसार रोड पुलिस लाइन फतेहाबाद के नजदीक नाकेबंदी की तो कुछ ही देर बाद हिसार की तरफ से ट्राला आता दिखाई दिया। टीम ने जब ट्राला को रुकवाया तो उसमें सवार दोनों लोग ट्राला रोककर भागने लगे।
पुलिस टीम ने जब नियम अनुसार तलाशी ली तो ट्रक मे टालक पाउडर के कट्टों मे 16 कट्टों मे 3 क्विंटल 77 किलो 980 ग्राम का कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने तस्करी मे प्रयुक्त ट्रक को भी कब्जा मे लिया है। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस रिमांड पर, लेकर पूछताछ करेगी।
[ad_2]
फतेहाबाद में तस्करों का खेल: टालक पाउडर की आड़ में तस्करी, एवीटी स्टाफ का छापा; एक दबोचा