[ad_1]
थाना सदर फतेहाबाद के अंतर्गत चौकी बडोपल पुलिस ने टयूबवेल से तार चोरी का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रामदयाल पुत्र सीताराम, सन्नी पुत्र धनपत व रिसाल पुत्र दीनानाथ सभी निवासी मोहम्मदपुर रोही के रुप मे हुई है। इस संबंध में थाना सदर फतेहाबाद में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बडोपल पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 15/16 जून 2025 की रात्रि को शिकायतकर्ता मक्खन लाल पुत्र सुरजा राम, निवासी काजल हैड़ी ने सूचना दी कि उनके खेत में स्थित टयूबवेल पर कुछ अज्ञात व्यक्ति चोरी की नीयत से प्रवेश कर रहे हैं। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौके से तीनों आरोपियों को काबू कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने चोरी के प्रयास की बात स्वीकार की है। तीनों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। आज तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
[ad_2]