[ad_1]
11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय मनोहर मेमोरियल पीजी महाविद्यालय में जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने पहुंचना था लेकिन नहीं आए। कार्यक्रम में आयुष विभाग की तरफ से योगाभ्यास करवाया गया। जिसमें उपायुक्त मनदीप कौर, एसपी सिद्धांत जैन, पूर्व विधायक दुड़ाराम, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा समेत अलग-अलग विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। उपायुक्त मनदीप कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का यह कार्यक्रम जिला स्तर के साथ-साथ ब्लॉक स्तर पर भी मनाया गया है। इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का थीम – एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग है। हरियाणा सरकार द्वारा भी योग दिवस पर योगयुक्त नशामुक्त – हरियाणा का स्लोगन दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के लाइव प्रसारण से कार्यक्रम प्रारंभ होगा। तत्पश्चात योग प्रोटोकॉल के अनुसार योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
[ad_2]