in

फतेहाबाद में छत गिरने-कार डूबने से 2 की मौत: नारनौल में बांध टूटने से किसान खेत में डूबा; नूंह में 4 भाइयों का मकान गिरा – Fatehabad (Haryana) News Chandigarh News Updates

फतेहाबाद में छत गिरने-कार डूबने से 2 की मौत:  नारनौल में बांध टूटने से किसान खेत में डूबा; नूंह में 4 भाइयों का मकान गिरा – Fatehabad (Haryana) News Chandigarh News Updates

[ad_1]

फतेहाबाद में गड्‌ढे में कार डूबने से ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं, मकान की छत गिरने से मजदूर ने दम तोड़ दिया।

हरियाणा के फतेहाबाद और नारनौल में रविवार को हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। फतेहाबाद में हुए हादसे में एक परिवार की स्विफ्ट डिजायर कार पानी से भरे गड्‌ढे में गिर गई, जिसमें ड्राइविंग कर रहे युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई, जबकि तीन महिलाओं

.

हादसा सड़क पर भरे पानी की वजह से हुआ, जिसकी वजह से कार बेकाबू होकर गड्‌ढे में गिर कर पलट गई। ड्राइवर वाला हिस्सा पूरी तरह पानी में डूब गया, जिससे ड्राइविंग सीट पर बैठा युवक फंस गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

उधर, नारनौल में हुए दूसरे हादसे में पशुओं को चराने गए युवक की बांध में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल नारनौल पहुंचाया। दोपहर को मृतक का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया।

इधर, नूंह में चार भाईयों का मकान बरसात के कारण भरभरा कर गिर गया। हादसे के वक्त पूरा परिवार मजदूरी करने के लिए ईंट भट्टे पर गया हुआ था। मकान से चारों भाइयों को काफी नुकसान हुआ है।

लेफ्ट से अमन, उसका भाई वैभव, भाभी दामिनी, पिता नरेश कुमार और मां नीतू रानी। फाइल फोटो

सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए फतेहाबाद में कार डूबने की घटना…

  • फतेहाबाद लौट रहा था परिवार, धारसूल के पास हुआ हादसा : जानकारी के अनुसार, फतेहाबाद के डीएसपी रोड निवासी अमन, उसके पिता नरेश कुमार, मां नीतू रानी, भाभी दामिनी, भतीजी नव्या और डॉग बर्फी डिजायर कार से जाखल की ओर से भूना होते हुए फतेहाबाद आ रहे थे। इसी दौरान गांव धारसूल के पास कार गड्‌ढे में गिर गई। इसी दौरान वहां से पुलिस की डॉग स्क्वॉड टीम के प्रभारी ओमवीर सिंह और सिपाही हरदीप सिंह सर्च अभियान के लिए जा रहे थे।
  • महिला की आवाज सुनकर रुकी पुलिस टीम : गांव धारसूल के पास एक महिला मदद के लिए पुकारती नजर आई। उसने बताया कि कुछ ही दूरी पर एक कार पानी में पलट चुकी है और उसमें एक परिवार फंसा हुआ है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम ने उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया। डॉग स्क्वॉड टीम के प्रभारी ओमवीर और सिपाही हरदीप ने पानी में उतरकर अमन कुमार व नरेश कुमार, एक महिला और एक नन्ही बच्ची को बाहर निकाला और तत्काल उन्हें जाखल के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
  • ड्राइवर सीट पर फंस गया अमन, पानी में डूबने से मौत : पुलिस के अनुसार, सड़क पर पानी भरा हुआ था। सामने से आई गाड़ी के कारण गड्‌ढे में से पानी उछल कर शीशे पर आ गिरा। इससे कार चला रहे अमन का बैलेंस बिगड़ गया और गाड़ी सीधी सड़क किनारे गहरे गड्‌ढे में जा गिरी। जहां पहले से बारिश का पानी भरा हुआ था। परिवार गाड़ी में फंस गया। जाखल थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि कार में कुल पांच लोग और एक पालतू डॉगी सवार थे। दुर्भाग्यवश, युवक अमन ड्राइवर सीट पर फंसा हुआ था और पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। डॉग बर्फी को भी नहीं बचाया जा सका।
  • पिछली सीट पर बैठे थे परिवार के अन्य सदस्य, इसलिए बची जान : पुलिस की डॉग स्क्वायड टीम के सदस्य हरदीप सिंह ने बताया कि गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरा डूबा हुआ था। आगे की सीट पर अमन और डॉगी बर्फी थे। पिछली सीट पर अमन के पिता नरेश कुमार, मां नीतू रानी, पत्नी दामिनी और करीब 2 साल की बेटी नव्या बैठे थे। पिछली सीट पर बैठे परिवार के सदस्यों को सांस लेने की जगह मिल गई, इसलिए उनका बचाव हो गया। मगर अमन और डॉगी बर्फी सांस नहीं ले पाए। इस कारण उनकी मौत हो गई।
  • मृतक चंडीगढ़ में करता था काम, परिवार में गम का माहौल : अमन चंडीगढ़ में मोबाइल खरीद-बेच का काम करता था। वह परिवार के साथ किसी जानकार के यहां धार्मिक समारोह में भाग लेने के लिए चंडीगढ़ से फतेहाबाद आ रहा था। उसकी मौत से परिवार गम का माहौल है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

नारनौल में बांध टूटने से डूबा किसान, मौके पर हुई मौत

नारनौल के किसान मृतक बीरेंद्र की फाइल फोटो।

नारनौल के किसान मृतक बीरेंद्र की फाइल फोटो।

इधर, नारनौल में हमीदपुर गांव में पशुओं को चराने गए युवक की बांध टूटने में खेतों में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक 34 वर्षीय बीरेंद्र सिंह गांव में ही रहता था और खेतीबाड़ी करता था। वह शनिवार सुबह लगभग 8 बजे घर के पशुओं को लेकर उन्हें चराने निकला था। दोपहर करीब 12 बजे पशु तो वापस घर लौट आए, लेकिन बीरेंद्र सिंह नहीं लौटा।

इस पर परिवार के लोगों को चिंता हुई तथा उन्होंने पूछताछ शुरू की, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करने उपरांत शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल नारनौल पहुंचाया। जहां मृतक का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। (पूरी खबर पढ़ें)

नूंह में चार भाइयों का मकान गिरा

नूंह में चार भाईयों का मकान गिरा।

नूंह में चार भाईयों का मकान गिरा।

नूंह जिले के पुन्हाना खंड के गांव गोधौली में चार भाइयों के मकान बरसात के कारण भरभरा कर गिर गए। गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। जिस समय यह मकान गिरा उस समय पूरा परिवार मजदूरी करने के लिए ईंट भट्टे पर गया हुआ था। चार भाइयों का मकान गिरने से उन्हें काफी नुकसान हुआ है। गोधौली गांव के साहुन बताया कि ज्यादा बारिश की वजह से उनका मकान गिरा है। मकान के पीछे करीब 4 से 5 फुट पानी भरा हुआ है। घटना में घर का सारा सामान टूट गया है।

फतेहाबाद में छत गिरने से युवक की मौत

छत गिरने के बाद पड़ा मलबा।

छत गिरने के बाद पड़ा मलबा।

फतेहाबाद जिले के गांव खाराखेड़ी में बारिश में छत गिरने से युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गांव खाराखेड़ी निवासी सोनू (27) मजदूरी करता था। रात को वह खाना खाने के बाद घर में सोया हुआ था। मकान की छत कच्ची थी। सुबह बारिश आने के बाद दीवार दरक गई। इससे कच्ची छत नीचे आ गिरी। छत के नीचे दबने से सोनू की मौत हो गई। उसकी गर्भवती पत्नी पूजा दोनों बेटियों के साथ मायके गई हुई थी। सोनू व पूजा की दो बेटियां हैं, जिनमें एक तीन साल की जबकि दूसरी डेढ़ साल की है। (पूरी खबर पढ़ें)

[ad_2]
फतेहाबाद में छत गिरने-कार डूबने से 2 की मौत: नारनौल में बांध टूटने से किसान खेत में डूबा; नूंह में 4 भाइयों का मकान गिरा – Fatehabad (Haryana) News

Chandigarh News: पीजीआई ने मशीनों की रसीद लेने में लगाए दो साल, मरीजों का इलाज प्रभावित Chandigarh News Updates

Chandigarh News: पीजीआई ने मशीनों की रसीद लेने में लगाए दो साल, मरीजों का इलाज प्रभावित Chandigarh News Updates

सिनर US ओपन के चौथे राउंड में पहुंचे:  ज्वेरेव हारकर बाहर, स्वियातेक लगातार पांचवीं बार अंतिम-16 में Today Sports News

सिनर US ओपन के चौथे राउंड में पहुंचे: ज्वेरेव हारकर बाहर, स्वियातेक लगातार पांचवीं बार अंतिम-16 में Today Sports News