in

फतेहाबाद में चेयरपर्सन ने बीडीपीओ पर लगाए विकास कार्य रोकने के आरोप, जल्द नहीं हुआ समस्या का समाधान तो मेंबरों के साथ देगी धरना Haryana Circle News

फतेहाबाद में चेयरपर्सन ने बीडीपीओ पर लगाए विकास कार्य रोकने के आरोप, जल्द नहीं हुआ समस्या का समाधान तो मेंबरों के साथ देगी धरना  Haryana Circle News

[ad_1]


फतेहाबाद के भट्टू इलाके के ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन ज्योति लूना मंगलवार को फतेहाबाद की डीसी मनदीप कौर से मिलने के लिए पहुंची। उनके द्वारा भट्ट पंचायत विभाग के बीडीपीओ ब्लाक खंड एवं पंचायत विकास अधिकारी अनिल बिश्नोई पर विकास कार्य रोकने के आरोप लगाए गए।

चेयरपर्सन ने कहा कि 24 जनवरी को उनके द्वारा बैठक की गई थी और कई विकास कार्य मेंबरों के साथ मिलकर पास किए गए थे। लेकिन एक भी विकास कार्य पूरा नहीं हो पाया। इसके चलते इलाके की जनता परेशान है।

लेकिन डीपीओ अनिल बिश्नोई कोई सुनवाई नहीं कर रहे है। डीसी को शिकायत देने के बाद ज्योति लूना और उनके पति प्रवीण लूना ने कहा कि बीडीपीओ अनिल बिश्नोई विकास कार्य में बाधा पैदा कर रहे हैं। जिसके चलते उनके इलाके में विकास कार्य काफी महीनों से रुके हुए हैं।

आज इसी को लेकर उन्होंने डीसी मनदीप कौर को मांग पत्र सौंपा है। चेयरपर्सन ने चेतावनी दी कि अगर जल्द उनके इलाके में विकास कार्य शुरू नहीं हुई तो वह धरना देने पर मजबूर होगी। उन्होंने कहा कि चुनावी रंजिश के चलते बीडीपीओ के द्वारा उनके ईलाके में विकास कार्य नही करवाए जा रहे है।

[ad_2]

Rohtak News: पिता का आरोप…संदीप को छोड़ने के लिए बागपत पुलिस ने मांगे थे 10 लाख, नहीं दिए तो मार दिया  Latest Haryana News

Rohtak News: पिता का आरोप…संदीप को छोड़ने के लिए बागपत पुलिस ने मांगे थे 10 लाख, नहीं दिए तो मार दिया Latest Haryana News

Kurukshetra News: जमकर बरसे मेघा, लाडवा व बाबैन में सबसे ज्यादा बारिश Latest Haryana News

Kurukshetra News: जमकर बरसे मेघा, लाडवा व बाबैन में सबसे ज्यादा बारिश Latest Haryana News