in

फतेहाबाद में घग्गर में कम हुआ जलस्तर, नदी के किनारे होगा अखंड पाठ Haryana Circle News

फतेहाबाद में घग्गर में कम हुआ जलस्तर,  नदी के किनारे होगा अखंड पाठ  Haryana Circle News

[ad_1]


बीते दिनों शिवालिक की पहाड़ियों में हुई लगातार भारी बरसात के चलते घग्गर नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी। वही दूसरी तरफ किसान पिछले एक महीने से लगभग दिन-रात नदी के किनारे पहरा देने में जुटे हुए थे। बढ़ते नदी के जलस्तर को लेकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती थी। वही अभी पिछले दिनों से घटते जलस्तर से किसानों ने राहत की सांस ली है और वाहेगुरु का शुक्रिया अदा करते हुए बहुत-बहुत धन्यवाद भी किया है। जानकारी देते हुए किसानों ने बताया कि आगमी 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक घग्गर नदी के किनारे अखंड पाठ कार्यक्रम का आयोजन भी किया है। जिसमें सभी क्षेत्रवासियों को पहुंचने की अपील भी की है। किसानों ने कहा कि घग्गर नदी के बढ़ते जल स्तर को लेकर सभी किसानों की तरफ से गुरुद्वारा साहिब में मन्नत मांगी गई थी कि परमात्मा हमारे क्षेत्र को सुरक्षित रखें, जिसे वाहेगुरु ने हमारी अरदास सुनी और हमारी मेहनत भी रंग लाई। उन्होंने कहा कि जिसे लेकर हम परमात्मा का शुक्रिया करते हैं। किसान नेता लाभ सिंह ने बताया कि रविवार को कासिमपुर गुरुद्वारा साहिब में एक बैठक का आयोजन करते हुए यह निर्णय लिया गया है कि आने वाली 3 अक्टूबर से लेकर 5 अक्टूबर तक श्री अखंड पाठ साहिब का कार्यक्रम होगा। इस मीटिंग के दौरान सभी क्षेत्र के गांव के अनेकों किसानों ने भी अपनी सहमति जताई और मौजूद भी रहे। इस दौरान बैठक में लाभ सिंह, जंटा सिंह, सुखदेव सिंह, नसीब सिंह, बलकार सिंह, मनजीत सिंह सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।

पिछले कई दिनों से बढ़ता जा रहा था जलस्तर
बता दे की नदी का जलस्तर पिछले दिनों से लगातार ही बढ़ता जा रहा था। जिसे लेकर नदी का जलस्तर चांदपुरा साइफन पर 15 हजार क्यूसिक से पार चला गया था। बढ़ते जलस्तर को लेकर किसानों की चिंता भी लगातार बढती जा रही थी। किसान लगातार नदी के किनारे पहरा देने में जुटे हुए थे, ऐसे में अब पिछले दिनों से नदी के जलस्तर में गिरावट दर्ज होने पर किसानों ने राहत की सांस ली है।

[ad_2]

Gurugram News: मेयर और पार्षदों ने झाडू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश  Latest Haryana News

Gurugram News: मेयर और पार्षदों ने झाडू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश Latest Haryana News

Gurugram News: बंधवाड़ी में 20 एकड़ में कचरे से चारकोल बनाएगी एनटीपीसी  Latest Haryana News

Gurugram News: बंधवाड़ी में 20 एकड़ में कचरे से चारकोल बनाएगी एनटीपीसी Latest Haryana News