[ad_1]
भूना रोड पर कार के सेल परचेज ऑफिस में चोरी का मामला सामने आया है। चोर कार्यालय में लगी एक एलसीडी और सीसीटीवी चोरी करके ले गए। पड़ोस में लगे सीसीटीवी में यह वारदात कैद हुई। कार्यालय के मालिक सागर ने बताया कि भुना रोड पर उनका कार की सेल परचेज का कार्यालय है।
मंगलवार रात चोर कार्यालय की पिछली दीवार फांदकर कार्यालय में घुसा और एलसीडी और सीसीटीवी ती डीवीआर चुरा कर ले गया। चोर के द्वारा पूरे कार्यालय की तलाशी भी ली गई। लेकिन कहीं कोई नकदी नहीं मिली।
सुबह जब कार्यालय के संचालक कार्यालय में पहुंचा तो सामान बिखरा हुआ था। कार्यालय में लगी एलसीडी व डीवीआर गायब मिला। इसके बाद पड़ोस में लगे सीसीटीवी की फोटो चेक की गई तो एक व्यक्ति ऑफिस कार्यालय में घुसता हुआ नजर आ रहा है। फिलहाल संचालक के द्वारा पुलिस को मामले की शिकायत दे दी गई है।
[ad_2]