{“_id”:”692c18cc02e0555d2c0aea62″,”slug”:”video-90-of-nmms-students-in-fatehabad-took-the-exam-260-did-not-if-selected-they-will-receive-a-four-year-scholarship-2025-11-30″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहाबाद में एनएमएमएस की 90 फीसदी विद्यार्थियों ने दी परीक्षा, 260 नहीं पहुंचे, चयनित हुए तो चार साल मिलेगी छात्रवृति”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2025-26 में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा जिला मुख्यालय पर ली गई। परीक्षा को लेकर जिले 10 केंद्र बनाए गए है, इन केंद्रों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा में 90 फीसदी विद्यार्थी पहुंचे जबकि 260 अनुपस्थित रहे। योजना के लिए जिले से 2870 विद्यार्थियों ने आवेदन कर रखा था। चयनित विद्यार्थियों को चार साल तक एक-एक हजार रुपये प्रति माह छात्रवृति दी जाएगी।
परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय में ही केंद्र बनाए गए। परीक्षा सुबह 11 बजे से लेकर 2 बजे तक आयोजित हुई। परीक्षा को शांतिपूर्वक आयोजित करवाने के लिए प्रशासन ने प्रत्येक केंद्र पर सुरक्षा की व्यवस्था की। पुलिसकर्मी केंद्रों पर तैनात रहे। चेकिंग को लेकर उड़नदस्ता तैनात किया गया था, निरीक्षण के दौरान नकल का कोई केस नहीं मिला। परीक्षा को लेकर डीईओ कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया। जिसमें शिक्षक दिनेश, अनुराग धारीवाल, दिलबाग सिंह मौजूद रहे।