in

फतेहाबाद में उज्जवल दृष्टि अभियान की हुई शुरूआत, पहले दिन बांटे गए एक हजार चश्में Haryana Circle News

फतेहाबाद में उज्जवल दृष्टि अभियान की हुई शुरूआत, पहले दिन बांटे गए एक हजार चश्में  Haryana Circle News

[ad_1]


स्वास्थ्य विभाग ने आंखों के देखभाल को लेकर शुक्रवार से उज्जवल दृष्टि अभियान की शुरूआत की है। अभियान के तहत शुक्रवार को जिले के फतेहाबाद, रतिया, भट्टू, टोहाना के अस्पतालों में मरीजों का चेकअप किया गया और निशुल्क चश्में दिए गए। पहले दिन विभाग की तरफ से एक हजार चश्में बांटे गए है।

विभाग की तरफ से जिले को करीब 5500 चश्में मिले है। चश्में नजदीक के है और 40 साल से ज्यादा उम्र के जिन लोगों के आंखों की नजर कमजोर मिलेगी, उन्हें दिए जाएंगे। इसके अलावा विभाग की टीमें स्कूलों में जाकर बच्चों के आंखों की भी जांच करेगी। स्क्रीनिंग के दौरान जिन बच्चों के आंखों की नजर कमजोर मिलेगी, उसे चश्में विभाग उपलब्ध करवाएगा।

समय से पहले कमजोर हो रही है आंखें
नागरिक अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.राकेश कसवां ने बताया कि 40 साल की उम्र के बाद मांसपेशियां कमजोर होने के कारण पास की नजर कमजोर होने लगती है लेकिन फिलहाल हालात ये है कि 40 से पहले यानि 37 से 38 साल की उम्र में ही पास की नजर कमजोर हो रही है। जांच के दौरान अगर नजर कमजोर मिलती है तो पहले 1 नंबर का चश्मा लगाया जाता है। इसके बाद नंबर बढना शुरू होता है और 3 नंबर तक पहुंचा जाता है। इसके बाद आंखों में मोतिया बिंद हो जाता है जो ऑपरेशन करवाना पड़ता है। चश्मे का फायदा ये है कि सिर दर्द से छुटकारा मिलता है।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उज्जवल दृष्टि अभियान की शुरूआत हुई है। इसके तहत 40 साल से जिन लोगों की उम्र ज्यादा है, उनकी आंखों की जांच होगी और चश्में दिए जाएंगे। इसके अलावा विभाग की टीमें स्कूलों में जाकर बच्चों के आंखों की जांच करेंगी। – कुलप्रतिभा, सिविल सर्जन।

[ad_2]

हरियाणा में खट्‌टर के ड्रीम प्रोजेक्ट पर दुविधा में सरकार:  अरावली में दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी बनाने और संचालन खर्च से फंसा पेंच – Haryana News Chandigarh News Updates

हरियाणा में खट्‌टर के ड्रीम प्रोजेक्ट पर दुविधा में सरकार: अरावली में दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी बनाने और संचालन खर्च से फंसा पेंच – Haryana News Chandigarh News Updates

Hisar News: एचएयू में दाखिले के लिए 12 जुलाई को 10 केंद्रों पर 4119 अभ्यर्थी देंगे प्रवेश परीक्षा  Latest Haryana News

Hisar News: एचएयू में दाखिले के लिए 12 जुलाई को 10 केंद्रों पर 4119 अभ्यर्थी देंगे प्रवेश परीक्षा Latest Haryana News