[ad_1]
फतेहाबाद में रन फॉर यूनिटी इवेंट से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्राएं।
हरियाणा के सीएम नायब सैनी शुक्रवार को फतेहाबाद में युवाओं के साथ दौड़ेंगे। वह देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रन फॉर यूनिटी सीएम फतेहाबाद के पंचायत भवन से सुबह 7
.
यह दौड़ पंचायत भवन से शुरू होकर परशुराम चौक, एमसी कॉलोनी माेड़ चौक, लालबत्ती चौक, रतिया रोड होते हुए एमएम कॉलेज के मैदान में संपन्न होगी। इस कार्यक्रम में भागीदारी के लिए सीएम गुरुवार शाम को ही फतेहाबाद पहुंच गए थे।
20 हजार से अधिक लोग करेंगे भागीदारी इस रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में 20 हजार से अधिक लोग भागीदारी करेंगे। प्रशासन की ओर से 76 स्कूलों के 10 हजार से अधिक स्टूडेंट्स बुलाए गए हैं। बाकायदा इन स्टूडेंट्स को लाने के लिए रोडवेज विभाग की बसें भेजी गई। साथ ही खेल विभाग के खिलाड़ियों, रेडक्रॉस के स्वयंसेवकों, कॉलेजों के स्टूडेंट्स व आम जन इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
रन फॉर यूनिटी के कुछ PHOTOS…
फतेहाबाद में रन फॉर यूनिटी के लिए उमड़ी भीड़

फतेहाबाद में रन फॉर यूनिटी में शामिल होने के लिए पहुंचे युवा।
12 फुट ऊंचा मंच तैयार किया गया पंचायत भवन के सामने 12 फुट ऊंचा मंच तैयार किया गया। जिस पर सीएम नायब सैनी, पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली, पूर्व विधायक दुड़ाराम, बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा समेत करीब 10 लोग मौजूद रहेंगे। सीएम इसी मंच से रन फॉर यूनिटी के प्रतिभागियों को अपना संदेश देंगे।
आज दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा जीटी रोड पर ट्रैफिक रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के चलते आज शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक जीटी रोड पर ट्रैफिक बंद रखा जाएगा। हिसार से सिरसा जाने वाले वाहनों को मिनी बाईपास से निकाला जाएगा। वहीं, सिरसा से आने वाले वाहनों को नेशनल हाईवे से भेजा जाएगा। सिरसा रोड पर मिनी बाईपास के एंट्री प्वाइंट से लेकर हिसार रोड पर मिनी बाईपास के एंट्री प्वाइंट तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
[ad_2]
फतेहाबाद में आज युवाओं के साथ दौड़ेंगे CM सैनी: रन फॉर यूनिटी को दिखाएंगे हरी झंडी; 20 हजार से अधिक लोग लेंगे भाग – Fatehabad (Haryana) News

