{“_id”:”68fb4b438cdc9f9f9d022ede”,”slug”:”video-opd-registration-counter-shifted-from-de-addiction-centre-to-hospital-in-fatehabad-2025-10-24″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहाबाद में अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र से शिफ्ट हुआ ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नागरिक अस्पताल में करीब साढ़े तीन माह बाद ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर को पहले की जगह के पूछताछ केंद्र में शिफ्ट कर दिया गया है। अस्पताल में सौंदर्यकरण कार्य के चलते काउंटर को पहले डिस्पेंसरी के पास शेड के नीचे और फिर नशा मुक्ति केंद्र में शिफ्ट किया गया था।
अब कक्ष का कार्य पूरा होने के चलते पूछताछ केंद्र में शिफ्ट किया गया है और खिड़की के शीशे कटने के बाद साथ लगते कक्ष में स्थाई जगह पर ही पर्ची कटनी शुरू हो जाएगी। हालांकि अभी भी मैनुअल पर्ची ही काटी जा रही है। इसके चलते मरीजों को पर्ची कटवाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।