[ad_1]
हिसार जोन के जोनल एडमिनिस्ट्रेटर सुरेंद्र बेनीवाल ने टोहाना की तीनों अनाज मंडियों का निरीक्षण कर खरीद प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस दौरान अनाज मंडी प्रवक्ता राकेश गौतम ने उनका स्वागत किया और मंडी खरीद प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। जोनल इंचार्ज ने एडिशनल अनाज मंडी, रेलवे रोड स्थित नई और पुरानी अनाज मंडी में जाकर जानकारी ली। मार्केट कमेटी सचिव संदीप गर्ग, हैफेड एजेंसी से रंगीराम ने खरीद प्रकिया संबंधित अहम जानकारी दी। इस दौरान जोनल इंचार्ज द्वारा एच ए रजिस्टर की भी जांच की गई। मार्केटिंग बोर्ड के जोन इंचार्ज ने अनाज मंडी में किसानो द्वारा लाई गई धान की फसल को नापने वाले यंत्र की जांच की और फिर धान में नमी की मात्रा को जांचा। इस निरीक्षण के दौरान मार्केटिंग बोर्ड के विवेक कुमार, संजय वर्मा, टोहाना मार्केट कमेटी के सचिव संदीप कुमार, मंडी सुपरवाइजर अश्वनी, वीरेंद्र नैन, प्रवीण कुमार और मंडी एसोसिएशन के प्रेस प्रवक्ता राकेश गौतम उपस्थित रहे।
[ad_2]


