{“_id”:”68f76da192d8daad3c07ca4f”,”slug”:”video-fair-held-at-baba-mansagar-dham-2025-10-21″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहाबाद: बाबा मनसागर धाम पर लगा मेला, श्रद्धालुओं ने मांगी मन्नतें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव ढिंगसरा में बाबा मनसागर धाम में हर वर्ष की भांति इस बार भी दीपावली पर्व पर बड़ी धूमधाम से मेले का आयोजन किया गया। दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा मनसागर धाम में माथा टेक कर मन्नतें मांगी। श्रद्धालुओं ने नमक, बुहारी, खील, पतासे का प्रसाद चढ़ाकर पूजा अर्चना की। मंदिर कमेटी द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया। सुरक्षा को लेकर जगह- जगह पुलिस बल की तैनाती भी रही। वहीं लोगों ने मेले में जमकर खरीददारी भी की। बाबा मनसागर धाम पर यहां हर वर्ष दिवाली व होली के त्योहारों पर मेले का आयोजन होता है। इस बार दिवाली कुछ लोगों ने 20 अक्तूबर व कुछ ने 21 को मनाई। जिसके चलते सोमवार को भी कुछ श्रद्धालुओं ने धाम पर पंहुचकर माथा टेका और कुछ लोगों ने मंगलवार को मन्नतें मांगी। जिस कारण श्रद्धालु दो दिनों में बंटने से हमेशा की अपेक्षा इस बार भीड़ कम रही और व्यवस्था ठीक बनी रही। मेले में लोगों ने झुलों का आनंद लिया। मेले में अनेक प्रकार की स्टालें लगाई गई, जिन पर लोगों ने जमकर खरीददारी की।