{“_id”:”692ff3dad130b0bdcc09e2c6″,”slug”:”video-woman-dies-under-suspicious-circumstances-2025-12-03″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहाबाद: बाबा बूटा बस्ती इलाके में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शहर के बाबा बूटा बस्ती इलाके में वृद्ध महिला के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक महिला के मुंह पर चोट के निशान हैं जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। शहर पुलिस की टीम थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में जांच कर रही है। मृतक महिला की बेटी रमिया ने बताया कि उसकी माता कई वर्षों से अपने बेटे राहुल के साथ रहती थी। सुबह के समय उसने गेट नहीं खोला तो परिजन मकान की छत के रास्ते नीचे उतरकर देखा तो संतरों मृत पड़ी थी। महिला के बेटे राहुल पर नशे के कारण हत्या करने का आरोप लगा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।