[ad_1]
जाखल गांव में नशे के खिलाफ मुहिम चला रहे सरपंच के घर के बाहर खड़े ट्रक को दो अज्ञात युवकों द्वारा देर रात्रि पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का मामला सामने आया है। बदमाशों की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि रात को दो युवक बाइक पर सवार होकर आए थे, जो पेट्रोल छिड़ककर ट्रक के टायरों में आग लगा कर फरार हो गए।
बता दें कि करीब छह माह पहले भी बदमाशों ने आधी रात को सरपंच के घर पर पथराव किया था। दरअसल, जाखल गांव में कुछ लोग स्मैक, हेरोइन व मेडिकल नशे का धंधा करते हैं। जिससे न केवल गांव का माहौल खराब हो रहा है, बल्कि इससे नई पीढ़ी भी इन घातक नशों की चपेट में आ रही है। ऐसी स्थिति में गांव के सरपंच अर्जुन सिंह द्वारा गांव में नशा विरोधी मुहिम चलाई हुई है।
[ad_2]


