in

फतेहाबाद: बजरंग दल द्वारा हुतात्मा दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन Haryana Circle News

फतेहाबाद: बजरंग दल द्वारा हुतात्मा दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन  Haryana Circle News

[ad_1]

बजरंग दल के तत्वावधान में हुतात्मा दिवस के उपलक्ष्य में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संदीप जैन रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित अतिथियों ने पुष्प अर्पित कर कोठारी बंधुओं सहित सभी हुतात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्य अतिथि सहित सभी आगंतुकों का स्वागत बजरंग दल के युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया। अनूप भारद्वाज ने बताया कि वैसे तो बजरंग दल समय-समय पर रक्तदान जैसे सामाजिक कार्य करता रहता है, किंतु आज का यह रक्तदान शिविर विशेष रूप से अयोध्या में बाबरी ढांचे को गिराने वाले कारसेवकों एवं कोठारी बंधुओं के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में शिव सचदेवा, सतपाल नन्हेरी, कामराज, कुश भार्गव, अनूप भारद्वाज, गणेश सैनी, सुरेंद्र सैनी,इशाल, मोनू, अंश जयेश लक्ष्य, अजय, अनु, ऋषभ जैन, जोगिंदर, अभिषेक शर्मा, नारायण, चेतन, तुषार, रोशन, कृष्ण, यतीश, दीपक , संदीप सैनी एवम बजरंग दल टोहाना नगर एवं ग्रामीण इकाई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

[ad_2]

Gurugram News: जीजा के भाई की हत्या में चार दोषियों को उम्रकैद  Latest Haryana News

Gurugram News: जीजा के भाई की हत्या में चार दोषियों को उम्रकैद Latest Haryana News

Two arrested after multiple people stabbed on U.K. train, police say Today World News

Two arrested after multiple people stabbed on U.K. train, police say Today World News