[ad_1]
सेवा, सुरक्षा और सहयोग के मूल मंत्र के साथ पुलिस लाइन फतेहाबाद में गरिमामयी पुलिस परेड का आयोजन हुआ। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने परेड का निरीक्षण कर जवानों की तत्परता, शारीरिक दक्षता और अनुशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि पुलिसिंग केवल नौकरी नहीं, बल्कि सेवा और समर्पण से भरी जीवनशैली है।
एसपी ने ईआरवी, राइडर और पीसीआर यूनिट्स का निरीक्षण कर आमजन को त्वरित और संवेदनशील सेवा देने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत व पारिवारिक समस्याएं भी सुनीं और कई मामलों में तत्काल समाधान किया। बल को नियमित योग, संतुलित आहार और नशा मुक्ति की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि आत्म-अनुशासन और मानसिक स्थिरता ही प्रहरी की असली शक्ति है।
कार्यक्रम के समापन पर एसपी जैन ने कहा कि जनता का विश्वास पुलिस की सबसे बड़ी ताकत है और इसे कायम रखना सभी की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर एएसपी दिव्याशीं सिंगला, डीएसपी कुलबंत सिंह सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। परेड ने स्पष्ट किया कि फतेहाबाद पुलिस हर चुनौती से निपटने को पूरी तरह सक्षम है।
[ad_2]


