[ad_1]
जिला पुलिस के एवीटी स्टाफ के द्वारा अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। यह गिरोह चोरी की गई मोटरसाइकिलों को सुनसान स्थानों पर ले जाकर ग्राइंडर मशीन से काटता था और उनके पुर्जों को अलग-अलग बाजारों में बेच देता था, जिससे वाहनों की पहचान न हो सके और पुलिस की गिरफ्त से बचा जा सके। इस दौरान पुलिस ने 9 चोरीशुदा मोटरसाइकिलें (संपूर्ण अवस्था में) करीब 30 अन्य मोटरसाइकिलों के अलग-अलग पुर्जे, एक ग्राइंडर मशीन, चोरी में प्रयुक्त अन्य औजार बरामद किए हैं। यह गिरोह अब तक काफी मोटरसाइकिलों को काटकर उनके पुर्जे बेच चुका है। बरामद सामग्री की कुल अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने इस गिरोह के निम्नलिखित पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है:- मनी निवासी टिब्बी, पंजाब
लखबीर सिंह, निवासी सरदूलगढ़ पंजाब
सन्नी निवासी सरदूलगढ़ पंजाब
कालाराम निवासी सरदूलगढ़ पंजाब
परमजीत उर्फ लब्बी निवासी सरदूलगढ़ पंजाब
डीएसपी संजय कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि एवीटी स्टाफ प्रभारी उप निरीक्षक वेद के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त पर थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि पांच युवक चोरी की मोटरसाइकिलों पर सवार होकर उन्हें राजस्थान में बेचने की फिराक में हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए राजराना रोड स्थित करनौली क्षेत्र में नाकाबंदी की और पांचों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में यह भी सामने आया है कि उक्त गिरोह ने फतेहाबाद जिले सहित अन्य स्थानों से करीब 30 मोटरसाइकिलों की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।
[ad_2]


