{“_id”:”68f38dc76b67b0b40b03bebe”,”slug”:”video-youth-dies-due-to-medical-intoxication-2025-10-18″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहाबाद: नशे ने छीन लिया घर का चिराग, मेडिकल नशे का इंजेक्शन देकर हत्या का आरोप, दो आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव हिजरावां कलां में मेडिकल नशे का इंजेक्शन लेने के बाद शुक्रवार को युवक जश्नप्रीत की हुई मौत मामले में पुलिस ने दो आरोपियों गांव हिजरावां कलां निवासी मंगल उर्फ मंगी और गांव मुस्सेअहली निवासी लखबीर उर्फ काला को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक जश्नप्रीत ने मंगल से उसके घर पर मेडिकल नशे का इंजेक्शन खरीदकर लगाया था और उसकी उस दौरान मौत हो गई थी। मामले में शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह में रखवाया था। शनिवार को मामले में पुलिस ने मृतक के पिता हिजरावां कलां निवासी निर्मल सिंह की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ नशा तस्करी के आरोप में पहले मामले दर्ज है। आरोपी लखबीर को पुलिस ने एक माह पहले करीब 1.24 लाख प्रतिबंधित गोलियो के साथ पकड़ा था। थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि निर्मल सिंह निवासी हिजरावां कलां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पुत्र जश्नप्रीत की हत्या नशीला इंजेक्शन देकर की गई है। मामला दर्ज करके पुलिस ने आरोपी मंगल उर्फ मंगी निवासी हिजरावां कलां और लखबीर उर्फ काला निवासी मुस्सेआली को गिरफ्तार कर लिया है। लखबीर उर्फ काला के विरुद्ध पूर्व में पंजाब में स्मैक तस्करी, थाना सदर फतेहाबाद में 120 किलोग्राम चूरापोस्त, थाना रतिया में वर्ष 2016 में 720 प्रतिबंधित गोलियों, थाना रतिया में ही वर्ष 2017 में 14972 प्रतिबंधित गोलियों समेत 13 मामले दर्ज है।