[ad_1]
समग्र शिक्षा के अंतर्गत आज सामान्य अस्पताल में दिव्यांग छात्रों के लिए जिला स्तरीय चिकित्सा मूल्याकंन शिविर का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि जिला परियोजना संयोजक नरेन्द्र कुमार ने किया। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार एवं प्राचार्य हरविन्द्र सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। कैंप में सहायक परियोजना अधिकारी निहाल सिंह ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया व विभाग द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में चर्चा की। शिविर केे दौरान डॉ. गिरीश, डॉ. गुरविन्द्र कौर, डॉ. हिमांशी, डॉ. राकेश, डॉ. कमलेश सहित अन्य चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इसके अलावा समाज कल्याण विभाग एवं रोडवेज विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी भी इस कैम्प में लगाई गई है। इस मौके पर अतिथियों ने कैम्प में चल रही गतिविधियों का मुआयना किया व कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की।
[ad_2]


