in

फतेहाबाद: डीएसपी रोड पर मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के गहने चोरी, मकान में रखा मोबाइल भी ले गए चोर Haryana Circle News

फतेहाबाद: डीएसपी रोड पर मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के गहने चोरी, मकान में रखा मोबाइल भी ले गए चोर  Haryana Circle News

[ad_1]

#


शहर के डीएसपी रोड पर 4 दिन से बंद पड़े मकान में चोरी का मामला सामने आया है। डीएसपी रोड निवासी सुरेंद्र मेहता का परिवार गुरुग्राम में अपनी लड़की के यहां किसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गया हुआ था। चार दिन से मकान में ताला लगा था। अंदाजा है कि चोर पड़ोस की छत से मकान के अंदर दाखिल हुए। चोरों ने नीचली मंजिल के स्टोर के अंदर रखे गहने चोरी किए। वहीं, मकान के चौबारे पर बने दोनों कमरों की अलमारी का ताला तोडकर गहने व मोबाइल फोन चोरी किए। जाते समय चोर मकान का पिछला गेट खोल गए। सुरेंद्र मेहता के भतीजे गौरव ने बताया कि मकान का पिछला गेट खुला पड़ा था। उसके बाद उन्हें शक हुआ कि मकान के अंदर कोई है। उन्होंने मकान के मेन गेट का ताला खोल कर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। मकान से लाखों रुपये के गहने और मोबाइल चोरी हो गए। इसके बाद उन्होंने अपने चाचा सुरेंद्र मेहता को चोरी की जानकारी दी। पुलिस को मामले की शिकायत दी गई। जिसके बाद पुलिस की टीम मकान में पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

[ad_2]

आज से ओपन होगा ‘द लीला’ होटल्स का IPO:  28 मई तक रिटेल निवेशक लगा सकेंगे पैसा, मिनिमम इन्वेस्टमेंट करने होंगे 14,790 रुपए Business News & Hub

आज से ओपन होगा ‘द लीला’ होटल्स का IPO: 28 मई तक रिटेल निवेशक लगा सकेंगे पैसा, मिनिमम इन्वेस्टमेंट करने होंगे 14,790 रुपए Business News & Hub

Bhiwani News: रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन प्रधान ने की झूठी एफआईआर रद्द करवाने की मांग Latest Haryana News

Bhiwani News: रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन प्रधान ने की झूठी एफआईआर रद्द करवाने की मांग Latest Haryana News