[ad_1]


ट्रैफिक पुलिस फतेहाबाद ने ड्रिंक एंड ड्राइव, पटाखा साइलेंसर से बुलेट चलाने वाले युवकों और सार्वजनिक स्थलों पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ बुधवार को अभियान चलाया। इस अभियान में 5 बुलेट मोटरसाइकिलों पर पटाखा साइलेंसर लगाकर हुड़दंग करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1.25 लाख रुपये का चालान किया। इसके अलावा चार बुलेट बाइकों के दस्तावेज़ अधूरे पाए जाने पर उन्हें इम्पाउंड भी किया गया। इसके अलावा 4 काली फिल्म लगे वाहनों और 5 नशे में वाहन चलाने वालों (ड्रिंक एंड ड्राइव) के चालान भी किए गए, ताकि नशे की हालत में लापरवाही से वाहन चलाने पर रोक लगाई जा सके। शहर के विभिन्न चौराहों, व्यस्त सड़कों और बाजार क्षेत्रों में पुलिस द्वारा नाकेबंदी कर औचक निरीक्षण किया गया। ब्रेथ एनालाइज़र की मदद से नशे की हालत में वाहन चला रहे चालकों की जांच की गई और नियमानुसार कार्रवाई की गई।
[ad_2]