[ad_1]
वीरवार दोपहर को फतेहाबाद पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने जाखल थाने का औचक निरीक्षण कर न सिर्फ थाना परिसर की व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की, बल्कि शहर की सड़कों पर पैदल गश्त कर आमजन से भी सीधा संवाद किया। उनके इस औचक दौरे ने पुलिस विभाग की सजगता और पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्धता को और भी स्पष्ट कर दिया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाने में मौजूद रजिस्टरों, अभिलेखों, कर्मचारियों की उपस्थिति तथा रिकॉर्ड के रखरखाव का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने थाना प्रबंधन को कर्तव्यनिष्ठा, पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने के स्पष्ट निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाने का वातावरण अनुशासित और जनसेवाभावी होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान मोहर्र मालखाना और उसमें रखे गए जब्त माल व वाहनों की स्थिति भी एसपी की विशेष जांच का विषय रही। उन्होंने मालखाना प्रभारी को निर्देश दिए कि मुकदमों से जुड़े माल और वाहनों के निपटारे में तेजी लाई जाए और कानूनी प्रक्रिया में किसी प्रकार की ढिलाई न हो। एसपी सिद्धांत जैन ने थाना स्टाफ को नागरिकों से शालीन, सहयोगी और संवेदनशील व्यवहार अपनाने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता थाने में उम्मीद लेकर आता है, इसलिए उसका स्वागत सकारात्मक और त्वरित समाधान के दृष्टिकोण से होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुलिस अधिकारियों को नियमित गश्त करने, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे पुलिस का सहयोग करें और किसी भी असामान्य गतिविधि की जानकारी तुरंत दें। निरीक्षण से पूर्व एसपी सिद्धांत जैन ने गुरुद्वारा साहिब व मेन रोड पर पैदल गश्त कर सुरक्षा का जायज़ा लिया। इस दौरान वे स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों से रुबरू हुए, उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन भी दिया। उनका यह कदम जनता के बीच पुलिस की सुलभता और भरोसे को बढ़ावा देने वाला साबित हुआ। इस अवसर पर डीएसपी टोहाना उमेद सिंह, थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेश, म्योंद चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राधाकृष्ण, प्रवाचक उपनिरीक्षक राहुल कुमार, सहित थाना के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
[ad_2]