{“_id”:”68f0e6a0851623ae0c086dbb”,”slug”:”video-young-boy-murder-in-tohana-2025-10-16″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहाबाद: घर से बुलाकर युवक की हत्या, सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शहर के किला मोहल्ला निवासी युवक को घर से बुलाकर मारपीट करके हत्या का मामला सामने आया है। शहर पुलिस ने मृतक के भाई मनोज के बयान पर तीन नामजद सहित 7 लोगों के खिलाफ हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के शव का हिसार में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है।
पुलिस को दिए बयान पर में मनोज ने कहा कि उसका 26 वर्षीय भाई रोहित को रात्रि करीबन सवा 8 बजे विक्की नाम व्यक्ति ने फोन करके केएम स्कूल के सामने वाले बाईपास रोड पर बुलाया था जिसके बाद रोहित अपनी बाइक पर सवार होकर वहां गया। उक्त जगह पर वरना कार में सवार लोगों ने उसके भाई के साथ मारपीट की। वहां से गुजर रहे लोगों ने रोहित के घायल होने की सूचना दी जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे तथा उसे अस्पताल में ले गए जहां से उसके भाई को अग्रोहा रेफर कर दिया गया लेकिन हालत गंभीर देखते हुए हिसार ले जाते समय रास्ते में उसके भाई ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उसके भाई की बेरहमी से मारपीट कर हत्या की है जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।